Samachar Nama
×

Trent Boult ने संन्यास का बनाया मन,  तेज गेंदबाज के इस फैसले से क्रिकेट जगत में मचा बवाल
 

trent bolt

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के  तेज गेंदबाज  ट्रेंट बोल्ट के फैसले से क्रिकेट जगत में बवाल मच गया है ।  यही माना जा रहा है कि     ट्रेंट बोल्ट कहीं ना कहीं अपने संन्यास का अब मन बना चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट के आग्रह के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने तेज गेंदबाज   को उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया है ताकि वह अपने परिवार  के साथ अधिक समय बिता सकें।  
Trent Boult test

बता  दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी  डेविड व्हाइट ने बुधवार को कहा, हम ट्रेंट के फैसले का सम्मान करते हैं,  उसने पूरी ईमानदारी  से तर्क दिए । हमें दुख है कि एक पूर्णकालिक  अनुबंधित खिलाड़ी को गंवाना पड़ रहा है  कि लेकिन हमारी शुभकामनाएं  उसके साथ हैं। ट्रेंट बोल्ट चयन के लिए  भी उपलब्ध रहेंगे लेकिन प्राथमिकता    अनुबंधित खिलाड़ियों को दी  जाएगी।
trent bolt

ट्रेंट बोल्ट ने   अपने फैसले पर कहा , सच कहूं तो  ये फैसला  लेरे लिए  काफी मुश्किल था  ।इस फैसले  पर मेरा सपोर्ट करने  के लिए  न्यूजीलैंड क्रिकेट का धन्यवाद  । देश के लिए  खेलना हमेशा से मेरा सपना था ।
Trent Boult test

12 साल देश के लिए खेलने पर गर्व है ।मेरा ये फैसला पूरी  तरह  से  पत्नी गर्ट और  और मेरे तीन बच्चों के लिए रहा। ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के खतरनाक तेज गेंदबाजों  में से एक रहे हैं ।उन्होंने टेस्ट क्रिकेट  केतहत   317  और वनडे क्रिकेट के तहत  169 विकेट लिए हैं ।ट्रेंट बोल्ट फिलहाल   33 साल के हैं और ऐसे में उनका क्रिकेट से दूरी   बनाने का  फैसल हैरान क करने वाला रहा है।

trent bolt

Share this story