Samachar Nama
×

Babar Azam की कप्तानी पर खतरा, Shahid Afridi के बयान से मची सनसनी 
 

Babar Azam --1111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बाबर आजम की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल पीसीबी के अंतरिम चीफ सिलेक्टर रहे शाहिद अफरीदी के बयान से सनसनी मच गई है। शाहिद अफरीदी की माने तो आने वाले  वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तीनों प्रारूप के तहत तहत अलग- अलग कप्तान नजर आएंगे। टेस्ट, वनडे और टी 20 के लिए तीन अलग नहीं बल्कि दो कप्तान नजर आएंगे।पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव होने की बात की जा रही है।

IND vs NZ: दूसरे वनडे में इस फ्लॉप खिलाड़ी को  किया जाएगा बाहर, Umran Malik की हो सकती है वापसी 

 Shahid Afridi

अफरीदी ने यह जाहिर किया है कि पाकिस्तान की टीम में  वनडे और टेस्ट का एक कप्तान होगा जबकि टी 20  प्रारूप के तहत एक अलग कप्तान रखा जाएगा। गौरतलब हो  कि पिछले कुछ समय से बाबर आजम की कप्तानी  सवालों के घेरे में हैं ।उनकी अगुवाई टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है ।हाल ही में टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हार मिली ।

 IND VS NZ: कब कहां और कैसे दूसरा वनडे देखें Live, सब कुछ जानकारी जानिए यहां

Shahid Afridi babar- azam rizwan--111

वहीं बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने घरेलू धरती पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है।यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अब बदलाव होने की बात कही जा रही है।शाहिद अफरीदी अब पाकिस्तान की टीम में  स्प्लिट कैप्टेंस की बता कर रहे हैं।

IND vs NZ : रायपुर में टीम इंडिया रचेगी इतिहास, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड करेगी अपने नाम

Babar Azam

उन्होंने कहा, नए प्रयोग करने से नुकसान होते हैं पर हारने से डरना नहीं चाहिए, यह भी खेल का हिस्सा है। इससे आपको अनुभव मिलता है।बाबर को कप्तान के रूप में कई सुधार करने की जरूरत है।अफरीदी का साथ ही कहना यह  भी है कि मैं खेल के तीनों  प्रारूप  के लिए तीन अलग अलग कप्तान रखने का पक्षधर नहीं हूं। इसकी जगह, वनडे और टेस्ट के लिए एक कप्तान ,तो वहीं टी20 के लिए अलग कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

Babar Azam -1-

 

Share this story