Samachar Nama
×

भारत की Test टीम में  Rishabh Pant की भरपाई करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज ने बताया नाम 
 

Rishabh Pant 0---1--1-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होने के बाद लंबे वक्त के लिए भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं । अब टीम इंडिया में पंत के रिप्लेसमेंट को लेकर बात हो रही है। सबसे ज्यादा चर्चा है कि टेस्ट टीम में उनकी जगह कौन लेगा ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए जो टीम में चुनी गई, उसमें  ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है।

Jasprit Bumrah की Fitness पर बड़ा Update, इस प्लान के तहत होगी तेज गेंदबाज की वापसी
 

“भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”,बाहर होने पर झूम उठे फैंस  Rishabh Pant के वनडे सीरीज से, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

लेकिन सबसे बडा़ सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी पर भरोसा करेंगे और किसे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका  देंगे।इस मामले में दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी राय दी है । पूर्व भारतीय कप्तान को लगता है कि ऋषभ पंत की जगह ईशन किशन को मौका देना ज्यादा बेहतर होगा ।

T20 का किंग आखिर क्यों हो रहा ODI फ्लॉप, Surkumar Yadav के आंकड़े देख होगी हैरानी 
 

tEST

अजहरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा , ईशान किशन को भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है। मुझे लगता है कि वह विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर एक मजबूत दावेदार होंगे। खास बात है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज है। पंत भी बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं।

Shubman Gill की डबल सेंचुरी का ऐसा मनाया जश्न, अब जमकर वायरल हो रहा VIDEO
 

TEST

बता दें कि ईशान किशन को पहली बार टेस्ट टीम में  शामिल किया  गया है । वैसे केएस भरत प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं । हाल ही में उन्होने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 80 जबकि हैदराबाद के खिलाफ  89 रनों  की पारी खेली ।   केएस  भरत फर्स्ट क्लास में  तिहरा शतक लगा चुके हैं, वहीं   उन्होंने  9 शतक और  27अर्धशतक जड़े हैं।
TES

Share this story