Samachar Nama
×

फिसड्डी साबित हो रहा Team India का ये बल्लेबाज, प्लेइंग XI से बाहर होने का मंडराया खतरा
 

IND vs SA: टीम इंडिया चौथे T20 मैच में कर सकती है 3 बदलाव, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों  खेल  रही है। इस सीरीज में ही एक भारतीय बल्लेबाज   फिसड्डी साबित हो रहा है। यही नहीं इस स्टार बल्लेबाज पर अब प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है।

Team India में पहली बार चयन होने के बाद जानिए क्या कुछ बोले Rahul Tripathi
 

Shreyas Iyer 111111111111.GIF

यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज   श्रेयस अय्यर हैं जो फिसड्डी साबित हो रहे हैं। शॉर्ट गेंद के सामने  ये बल्लेबाज बेबस नजर आ रहा है । श्रेयस अय्यर शॉर्ट गेंद का सामना नहीं कर पा रहे हैं  । श्रेयस अय्यर अभी तक कोई कमाल नहीं कर सके हैं और तीसरे नंबर पर अच्छी पारी की उम्मीद है।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
 

Shreyas Iyer 111111111111.GIF

श्रेयस अय्यर इस   फ्लॉप प्रदर्शन के बाद  एक बात तय हो गई है कि  उनकी टीम इंडिया में  टी 20  प्लेइंग इलेवन में    नंबर 3   पर जगह नहीं बनती है।इस नंबर पर खेलने  वाला बल्लेबाज चौकों - छक्कों की बरसात  करके टीम  को मजबूत शुरुआत देने का काम करता है लेकिन   श्रेयस   अय्यर  ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। बता दें  कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में   विराट कोहली की गैरमौजूदगी हैं।

IND VS IRE आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत ने किया टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान
 

Shreyas Iyer 111111111111.GIFShreyas Iyer 111111111111.GIF

 और इसलिए  श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का  मौका मिल रहा है। विराट कोहली की   वापसी  होने के बाद    श्रेयस अय्यर का इस नंबर से पत्ता कट  जाएगा।   श्रेयस अय्यर     टीम इंडिया के लिए नंबर  तीन पर फिट नहीं बैठते हैं  और वह   पहले भी इस नंबर पर खेल चुके  हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है।ऐसे में   श्रेयस अय्यर को  लेकर भारतीय टीम को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.
IPL 2022, Shreyas Iyer- टी20 में डॉट बॉल खेलना क्राइम है

Share this story