Samachar Nama
×

IPL 2022 में CSK के लिए इन तीन खिलाड़ियों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन, टीम हुई प्लेऑफ से बाहर
 

IPL 2022 में CSK के लिए इन तीन खिलाड़ियों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन, टीम हुई प्लेऑफ से बाहर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।चार बार की  खिताब विजेता  चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल  2022 से  बाहर हो गई है । चेन्नई सुपरकिंग्स को बीते दिन  मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली,  साथ ही  उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं ।हम यहां उन तीन खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने  आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

IPL 2022 PBKS पर मंडराया खतरा, टूट सकता है प्लेऑफ का सपना 
 


IPL 2022: रविंद्र जडेजा से सारे नाते तोड़ देगी खराब सीजन के बाद CSK? दिया टीम के CEO ने बड़ा अपडेटरविंद्र जडेजा  - स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया । टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले जडेजा को चेन्नई की कप्तानी सौंपी गई थी ।पहले  8 मैचों  में   से 6  हार के बाद जडेजा  ने कप्तानी छोड़ दी थी। रविंद्र जडेजा ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया । उन्होंने 10 मैचों में   19.33 की औसत  और 118.36   के स्ट्राइक  रेट से महज 116 रन बनाए हैं । मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन रहा है और   5 विकेट उन्होंने लिए।

CSK VS MI के मैच में हुई DRS Controversy, चेन्नई के कोच ने लगाए गंभीर आरोप
 

IPL 2022 Ravindra Jadeja

ड्वेन ब्रावो -  हफरनमौला  खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो  इस सीजन के तहत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन  नहीं कर पाए। ब्रावो ने  10 मैचों में  6  पारियों में 11.50   की औसत  और 95.83 के स्ट्राइक रेट  से सिर्फ 23 रन बनाए हैं । उनका सर्वाधिक रन  12 रन है। 10 मैचों में 8.70 की इकोनॉमी  से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2022 RCB vs PBKS में से किस टीम का रहा दबदबा, ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े
 

Dwayne Bravo 111.jpg

अंबाती रायडू - धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी दमदार प्रदर्शन नहीं कगर पाए। उन्होंने मौजूदा सीजन के तहत  औसत प्रदर्शन  किया । अंबाती रायडू ने  12 मैच की10 पारियों  में 27.10 की औसत और 124.31 के स्ट्राइक  रेट से 271 रन बनाए हैं । इस सीजन में उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है। मौजूदा सीजन में अब तक उनका  सर्वाधिक स्कोर  78 रन है।

Ambati Rayudu IPL 2022 SIX111111.JPG

Share this story