IND vs NZ के टी 20 मैचों में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन ,देखें टॉप 5 की लिस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है दोनों टीमों के बीच टी20 मैचों की सीरीज 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है। सीरीज के शुरू होने से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारत और न्यूजीलैंड की टी20 मैचों में किन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
IND vs NZ: पहले टी20 मैच में खेलेंगे पृथ्वी शॉ, जानिए प्लेइंग XI में मौका मिलने की कितनी संभावना
रोहित शर्मा-हिटमैन रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2009 से लेकर 2021 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 टी20 मैच खेले । साथी इस दौरान 34 से ज्यादा की औसत से 511 रन बनाए विश्वमानी न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 अर्धशतक भी जड़े।
कॉलिन मुनरो -न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 2016 से 2022 के दौरान मिश्रण के खिलाफ 17 टी20 मैच खेले। उन्होंने इन मैचों में बल्लेबाजी करती हुई 38.72 की औसत से 426 रन बनाए। यही नहीं इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े।
केन विलियमसन - कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन मौजूदा दौरे का हिस्सा नहीं हैं। 2012 से 2022 तक 13 t20 मैच भारत के खिलाफ खेले। इस दौरान 34.91 की औसत से 419 रन केन विलियमसन ने बनाए । वहीं उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले।
मार्टिन गुप्टिल-न्यूजीलैंड का यह धाकड़ बल्लेबाज इस लिस्ट में अपनी मौजूदगी चौथे स्थान पर दर्ज कराता है। मार्टिन गुप्टिल ने 2009 से 2021 तक भारत के खिलाफ 16 टी20 मैच खेले। इस दौरान 30 .75 की औसत से दौड़ शतक जड़ते हुए 380रन बनाए।
रॉस टेलर-धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं उन्होंने 2007 से 2020 तक भारत के खिलाफ कुल 13 टी-20 मुकाबले के लिए। उन्होंने अपने खेले गए मैचों में 34.90 की औसत से 349रन बनाए ।साथी ही उनके बल्ले से दो अर्धशतक जड़े।