T20 World Cup 2022 जिम्बाब्वे से भिड़ेंगी टीम इंडिया, कब-कहां खेला जाएगा मुकाबला , जानिए मैच की टाइमिंग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया टी 20 विश्व कप 2022 में ग्रुप के अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेंगी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमना सामना होगा। मुकाबले की टाइमिंग की बात करें तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा ।
वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर कर सकते हैं। सुपर -12 राउंड में टीम इंडिया ने अपने चार मैच खेले हैं और इनमें से तीन के तहत जीत मिली है । ग्रुप 2 के तहत जो समीकरण बन रहा है उसके हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।
टीम इंडिया का पलड़ा जिम्बाब्वे पर भारी है और ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है। वैसे मुकाबले से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच की बात करें तो अब तक 7टी20 मैच खेले गए हैं और इनमें टीम इंडिया ने 5 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे के हिस्से 2 जीत आई हैं।
T20 World Cup के बीच Virat Kohli के फैंस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने लिया बड़ा फैसला

मौजूदा टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के प्रदर्शन पर गौर करें तो सुपर -12 राउंड में अपने चार मैचों में एक मात्र जीत पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है।जिम्बाब्वे कीटीम उलटफेर करने में माहिर है और ऐसे में भारत को भी सावधान रहना होगा।अब तक टी20 विश्व कप में कई उलटफेर हो चुके हैं। भारत और जिम्बाब्वे के मैच पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं ।फिलहाल ग्रुप -2 के तहत सेमीफाइनल को लेकर जंग चल रही है।




