T20 में जमकर चला Suryakumar Yadav का बल्ला, लेकिन Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत धांसू प्रदर्शन किया है । उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रनों का अंबार लगाया है, हालांकि वह विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके । सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 का अंत में टी 20 क्रिकेट में भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहते हुए किया है ।
Yuzvendra Chahal ने किया कमाल, एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
इस सूची में टॉप पर विराट कोहली रहे हैं जबकि तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं। सूर्यकुमार यादव ने कुल 41 टी 20 मैचों 175.99 के स्ट्राइक रेट और 45.54 के शानदार औसत से 1503 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों में आईपीएल के मैच भी शामिल हैं।
IND vs NZ टीम इंडिया ने जीती टी 20 सीरीज, Suryakumar Yadav को मिला बड़ा अवॉर्ड
सूर्या ने साल 2022 में दो शतक के साथ 12 अर्धशतक लगाए हैं । हालांकि सूर्यकुमार यादव विराट कोहली को पीछे छोड़ने से चूक गए। एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है। विराट कोहली ने साल 2016 में 89.66 की औसत और 147 .12 के स्ट्राइक रेट के साथ 29 पारियों में 1661 रन बनाए थे।
IND Vs NZ आखिरी टी 20 में Mohammed Siraj ने किया तूफानी प्रदर्शन , जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
विराट कोहली ने उस आईपीएल में 4 शतकों के साथ 973 रन ठोके थे।वैसे इस साल ओवर ऑल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव 5 वें नंबर रहे । साल 2022 में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 1817 रनों के साथ टॉप पर हैं । वहीं उनके पीछे एलेक्स हेल्स, शान मसूद और जोस बटलर हैं।