Samachar Nama
×

Shubman Gill ने विस्टफोटक पारी खेलकर मचाया तहलका , गेंदबाजों की जमकर उड़ाई धज्जियां 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क । भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टी 20 विश्व कप का हिस्सा नहीं है,लेकिन वह घरेलू टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुर्खियों में आ गए हैं।शुभमन गिल ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गिल ने कर्नाटक गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने का काम किया। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से जौहर दिखाते हुए  55 गेंदों में 126 रन की पारी खेली।

पूर्व भारतीय कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, T20 WC के फाइनल में भारत का सामना होगा इस टीम से  
 

Shubman Gill --1-11111111111111

। शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान11 चौके और  9 छक्के लगाए। साथ ही  इस दौरान उन्होने 229.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में शुभमन गिल की दमदार पारी के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए और कर्नाटक के सामने 226 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

 IND VS BAN T20 World Cup 2022 कप्तान Rohit Sharma करेंगे बड़े बदलाव, ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग XI
 

Shubman Gill-1--1--12266777.GIF

ईडन गार्डन (कोलकाता)  के मैदान पर खेले गए इस मैच में पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन ही बनाए और पंजाब को 9रनों से जीत  मिली। घरेलू क्रिकेट में अच्छा  प्रदर्शन कर रहे  शुभमन गिल से चयनकर्ता  भी प्रभावित हुए हैं ।

 T20 World Cup 2022 का खिताब जीतेगी टीम इंडिया, Sourav Ganguly ने दिया ये जवाब 
 

Shubman Gill ODI IND VS WI0---1--1-1111टी 20 विश्वकप  के बाद भारत को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर जाना है ।इन दोनों दौरों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा  चुका है। खास बात यह है कि  शुभमन गिल को  टीम इंडिया में  शामिलकिया गया है।शुभमन गिल  को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20सीरीज और तीन मैचों की वनडे  सीरीज में मौकामिला है । वह दिसंबर में  बांग्लादेश की धरती पर   दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
Shubman Gill ODI IND VS WI0---1--1-1111

Share this story

Tags