Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 फाइनल में मिली हार से आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, पाक कप्तान समेत इन खिलाड़ियों पर साधा निशाना  

PAK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022  के फाइनल मैच में  पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 23 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।  मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 171 रन  का लक्ष्य था जिसे वह हासिल नहीं कर सकी । पाकिस्तान की हार  के बाद कप्तान बाबर  आजम समेत टीम के  खिलाड़ियों की आलोचना की जा रही है। खिताब गंवाने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी  पाकिस्तान की टीम पर जमकर निशाना साधा है। फाइनल मैच के बाद  शोएब अख्तर ने कप्तान बाबर आजम,  मोहम्मद रिजवान, फखर जमां और खुशदिल शाह की जमकर क्लास लगाई।

Asia Cup 2022  में पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में Virat Kohli रहे दूसरे स्थान पर
 


shoaib akhtar-1-11111.PNG

 शोएब अख्तर  फाइनल मैच को लेकर  अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नजर  आए।शोएब अख्तर ने कहा कि ये कॉम्बिनेशन काम नहीं करेगा । पाकिस्तान को तमाम  चीजों के  बारे में देखना होगा ।  फखर जमान  ,इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह को भी अपने ऊपर विचार करना होगा।  

Asia Cup 2022 Final पाकिस्तान ने क्यों गंवाया खिताब, कप्तान Babar Azam ने बताया कारण 

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को अपने संन्यास लेने कर लिए Shoaib Akhtar ने ठहराया जिम्मेदार, बताई बडी वजह

शोएब अख्तर ने  मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में  रिजवान ने  49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान की  धीमी पारी को लेकर अख्तर ने कहा   ,  मोहम्मद रिजवान को भी ये समझने की जरूरत है कि टी20 क्रिकेट में 50 गेंदों में 50 रन करके कुछ हासिल नहीं होगा।  अख्तर का मानना है कि  रिजवान अगर ऐसी  पारी  खेलेंगे तो इससे पाकिस्तान  को  कोई फायदा नहीं होगा।  

Asia Cup 2022 Final SL vs PAK Moments कैच लपकने के लिए मैदान पर आपस में भिड़ें पाकिस्तानी खिलाड़ी, देखें VIDEO

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को अपने संन्यास लेने कर लिए Shoaib Akhtar ने ठहराया जिम्मेदार, बताई बडी वजह

बाबर आजम की खराब फॉर्म पर भी    शोएब अख्तर ने निशाना साधा है ।मौजूदा टूर्नामेंट में बाबर  आजम बल्ले से नाकाम रहे। फाइनल मैच में भी वह  5 रन बना सके। शोएब  अख्तर ने कहा, बाबर आजम रन नहीं करेंगे तो वो कुछ नहीं कर पाएंगे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने रन नहीं बनाए। क्लास,क्लास,क्लास,क्लास छोड़ो भाई।  अख्तर कहना है कि    जब खिलाड़ी  फॉर्म में होता है तो क्लास नजर आती है, जब वह  फॉर्म में नहीं होता है तो क्लास नजर नहींआती है । अख्तर की नजर में बाबर के साथ ऐसा ही हो रहा है।

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को अपने संन्यास लेने कर लिए Shoaib Akhtar ने ठहराया जिम्मेदार, बताई बडी वजह

Share this story