Samachar Nama
×

IND vs WI तीसरे वनडे में ऐसा करते ही Shikhar Dhawan रचेंगे इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
 

IND vs WI तीसरे वनडे में ऐसा करते ही Shikhar Dhawan रचेंगे इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और  वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे    27  जुलाई को खेला जाएगा। दोनो टीमें पोर्ट ऑफ स्पेन में क्विंस पार्क ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी ।आखिरी वनडे मैच के तहत शिखर धवन के पास दो चौके लगाते ही इतिहास रचने  का मौका रहने वाला है।

IND vs WI वेस्टइंडीज की टीम पर मंडराया शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने का खतरा
 


Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

शिखर धवन  हाल  ही में  शानदार फॉर्म में आए हैं। पहले वनडे मैच के  तहत उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी ,  वह शतक से तीन रन से चूक गए थे। दूसरे वनडे में 13 रन बनाए और उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली।आखिरी वनडे  मैच  में शिखर धवन चौकों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन तीसरे वनडे में दो चौके लगा देते हैं  तो वह वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लेंगे ।

IND vs WI दूसरे वनडे में Virat Kohli के लिए खास पोस्टर लेकर पहुंचा उनका फैन, देखें Photo

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

अभी तक धवन के नाम 153 मैचों की 150 पारियों मे 798 चौके हैं।शिखर धवन से पहले 8 दिग्गज  भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में  800 चौके लगा चुके हैं। क्रिकेट के भगववाने कहे जाने वाले  सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं।

 फैन ने पूछा-  Virat Kohli के बारे में एक शब्द क्या होगा, Shoaib Akhtar ने दिया ये धांसू जवाब 

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

सचिन तेंदुलकर के नाम 2016 चौके हैं, दूसरे नंबर पर  विराट कोहली ही काबिज हैं।आपको  बता दें कि  शिखर धवन  बेहतरीन बल्लेबाज हैं । वह टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में खेले हैं। 2010 में डेब्यू करने वाले शिखर धवन  34 टेस्ट में 2315 रन,153 वनडे मैचों में 6435 रन औरर   68 टी 20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं।  वेसटइंडीज दौरे से नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है  और    शिखर धवन के हाथों में ही टीम की कमान सौंपी गई है।

shikhar dhawan cool

Share this story