Samachar Nama
×

Sanju Samson का फ्लॉप शो देखकर आगबबूला हुआ ये दिग्गज, कही चुभने वाली बात
 

Sanju Samson

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने पहले टी 20 मैच में श्रीलंका को 2 रनों से मात दी है। सीरीज के पहले मैच  में स्टार खिलाड़ी  संजू सैमसन अपना जलवा नहीं दिखा सके। संजू सैमसन खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से आउट हो गए। संजू सैमसन 6 गेंदों में  5 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर दिलशान मदुशंका को कैच देकर आउट हुए।संजू सैमसन  के फ्लॉप शो से दिग्गज सुनील गावस्कर निराश हैं।संजू सैमसन पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

कप्तान Hardik Pandya का इस खिलाड़ी ने तोड़ा भरोसा, श्रीलंका के खिलाफ हुआ बुरी तरह फ्लॉप
 

इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू

गावस्कर ने मैच के दौरान ही कहा, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं,लेकिन उनका शॉट चयन निराश करता है और इस बार भी उन्होने निराश किया है। बता दें कि पहले टी 20 मैच के दौरान संजू सैमसन को तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला,लेकिन पांचवीं पर एक्रॉस द लाइन मारने के प्रयास में वह लपके गए।

Rishabh Pant को लेकर आया बड़ा अपडेट, देहरादून से मुंबई किया जाएगा शिफ्ट
 

सचिन के बाद इस खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं Sunil Gavaskar

पांच रन बना ही बना सके।संजू सैमसन के पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज दमदार प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है, लेकिन सीरीज के पहले मैच में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके ।संजू सैमसन ने अब तक 11 वनडे मैचों में भारत के लिए खेलते हुए 330 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा

sanju-samson

वहीं 17 टी20  मैचों में 301 रन बनाए हैं। बता दें कि संजू सैमसन वैसे एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं,लेकिन अब तक वह टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई नहीं कर पाए हैं। संजू सैमसन भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं ।श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन करके संजू सैमसन आलोचना झेलने का काम  कर रहे हैं।अगर उनका  खराब प्रदर्शन जारी रहता है तो  सैमसन को टीम से  बाहर भी होना पड़ सकता है।
Sanju Samson: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson को मिला आयरलैंड क्रिकेट से ऑफर, टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका

Share this story