Samachar Nama
×

खराब फॉर्म से जूझ रहे Rohit Sharma के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टूट गया 9 साल से चला आ रहा ये सिलसिला  
 

rohit sharma tEST-1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा इस साल अब कोई मैच नहीं खेल पाएंगे ।ऐसे में उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित शर्मा साल 2022 में एक भी शतक ना जड़ पाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सोशल मीडिया पर छाए Suryakumar Yadav, जानिए किस टीम के खिलाफ किया प्रदर्शन
 


ROHIT001-1-11111

रोहित शर्मा के कैरियर में 9 साल बाद ऐसा हुआ है जब वह शतक नहीं जड़ हो पाए हैं। 2013 से रोहित शर्मा हर साल शतक जड़ने का कारनामा कर रहे थे। रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। लेकिन हैरानी होती है कि 2022 में वह एक भी शतक जड़ पाने में सफल नहीं हुए।

IND vs BAN:क्या दूसरे मैच में खेलेंगे Jaydev Unadkat, 12 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट

Rohit Sharma

बता दें कि साल 2022में रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझे हैं और इसका खामियाजा टीम इंडिया को भी भुगतना पड़ा । साल के आखिरी महीने में  रोहित शर्मा अपना जलवा दिखाते , लेकिन चोट ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बता दें कि यह पहला मौका है।साल 2022 में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के तहत  8 पारियों में 41.50 की औसत और 114.22 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए।

IPL 2023 Auction: स्टार बल्लेबाज Manish Pandey पर लगेगी बड़ी बोली, ये तीन टीमें लगा सकती हैं दांव

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

रोहित ने इस दौरान  3 अर्धशतक लगाए और उनका हाईस्कोर नाबाद 76 रन रहा । वहीं टेस्ट की तीन पारियों में  30 की औसत और 68.18 की स्ट्राइक रेट 90 रन बनाए। टेस्ट में उनका हाईस्कोर 46 रन रहा है।टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 29 पारियों में 24.29 के औसत और 134.42  के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 656 रन बनाए।इस दौरान उनका हाईस्कोर 72 रन का रहा।

Rohit- surya--34444444

Share this story