Samachar Nama
×

IND vs WI वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले Rohit Sharma ने  शेयर  की ये खास तस्वीर

Virat Kohli ने की थी अपने हीं पसंदीदा खिलाडी के साथ नाइंसाफी, अब Rohit Sharma ने मौका देकर किया इंसाफ

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।   भारत और   वेस्टइंडीज के बीच  6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।  रोहित शर्मा वनडे सीरीज के तहत भारतीय टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। बता दें कि रोहित  शर्मा ने चोट के बाद  वापसी की  है और पूर्णकालिक कप्तान के रूप में  वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी पहली वनडे सीरीज होगी।

जानिए क्यों ICC ने कीवी ऑलराउंडर Daryl Mitchell को दिया ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवॉर्ड

Rohit Sharma के फैंस ने जमकर सुनाई Virat Kohli की टीम RCB को खरी खोटी , जानिए क्या है मामला

रोहित शर्मा  वेस्टइंडीज के खिलाफ  खेलने के लिए  काफी  उत्साहित हैं। उन्होंने    सीरीज के शुरु होने से पहले  इंस्टाग्राम पर   एक पोस्ट शेयर करके अपनी भावनाएं  व्यक्त की हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट  शेयर करते हुए रोहित  शर्मा ने लिखा, शुरु होने का इंतेजार नहीं कर सकता। वैसे  आपको बता दें कि वेस्टइंडीज  के खिलाफ  रोहित शर्मा का  रिकॉर्ड शानदार है।  

इस भारतीय खिलाड़ी के समर्थन में उतरे Michael Clarke, टीम में मौका देने की वकालत की

Rohit Sharma कर सकते हैं इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल

हिटमैन बल्लेबाज  रोहित  ने वेस्टइंडीज के  खिलाफ 33 मैचों में  शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1523 रन बनाए हैं।इससे भी ज्यादा वेस्टइंडीज के  लिए परेशान करने वाली बात ये है कि वे तीन बार 200 से ज्यादा रन की साझेदारी वनडे क्रिकेट में कैरेबियाई टीम के खिलाफ कर चुके हैं ।

PSL को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते है  इंग्लैंड का ये दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात

Rohit Sharm  11

उन्होंने एक बार  केएल राहुल, एक बार विराट कोहली और एक  बार अंबाती रायडू के साथ 200-200 रन की साझेदारी भी की  है। माना जा रहा है कि कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद  रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ और भी घातक साबित हो सकते हैं। बता दें कि  वेस्टइंडीज की टीम  भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों के बाद इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। वनडे  सीरीज  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी। वहीं टी 20 सीरीज कोलकाता  के  ईडन गार्डन मैदान पर होगी।

Rohit Sharm--11.jpg

Share this story

Tags