Samachar Nama
×

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने बताया, कैसे MS Dhoni टीम इंडिया की कर सकते हैं मदद
 

“मुझे वर्ल्ड कप के लायक नहीं समझा गया”, MS Dhoni ने दिया भारत-पाक की भिड़ंत से पहले चौंकाने वाला बयान, फैंस हुए इमोशनल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से आईसीसी के टूर्नामेंट्स में असफल साबित हो रही है।टी 20 विश्व कप 2022 के तहत भी भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंच पाई, जहां इंग्लैंड के हाथों हारकर टीम इंडिया को बाहर होना पड़ा ।टी 20 विश्व कप के बाद चर्चा इस बात को लेकर चल रही है कि टीम इंडिया को कैसे कामयाब बनाया जाए।इसी क्रम में पाकिस्तान के दिग्गज सलमान बट ने बताया है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैसे टीम इंडिया की मदद कर सकते हैं।

IND vs NZ टी 20 सीरीज से पहले जानिए भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौन रहा है किस पर भारी
 


Indian Cricket Team: “MS DHONI को बनाए नॉन प्लेइंग कप्तान” इन पांच पूर्व दिग्गजों ने अगला विश्व कप जीतने के लिए दी सलाह

बता दें कि धोनी दुनिया के महान कप्तान में से एक हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की थीं। ख़बरों में तो यह बात तक सामने आई है कि बीसीसीआई महेंद्र सिंह  धोनी को टीम इंडिया के साथ जोड़ सकती है ताकि वह खिलाड़ियों का अच्छे से मार्गदर्शन कर सकें।

IPL 2023 ऑक्शन से पहले जानिए कौन किया गया रिटेन और कौन हुआ रिलीज, किस टीम के पर्स में बचे कितने पैसे

कौन है MS Dhoni के इंस्पिरेशन? पहली बार खुद सामने आकर बताया नाम

दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,  महेंद्र सिंह धोनी की भागीदारी और मौजूदगी से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा होगा, क्योंकि जिस तरह के कप्तान  वो रहे हैं, वह टीम के लिए रणनीतिक योजनाएं  को बनाने में एक मजबूत बिंदु साबित होंगे ।

क्या है Steve Smith का रिटायरमेंट प्लान, कंगारू बल्लेबाज ने दिया ये जवाब 

IND VS SA 1st T20I--1--1111

वह शानदार स्वभाव के साथ एक रणनीतिक विशेषज्ञय हैं।वह उनके लिए लाभकारी होंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि, इस तरह के दिमाग से लाड़ियों को जाहिर तौर पर फायदा होगा। भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ेगा।महेंद्र सिंह धोनी  शातिर कप्तानों में से एक रहे हैं, वह टीम इंडिया को एक बार अपने दिमाग से फायदा पहुंचा सकते हैं।धोनी की कप्तानी में  भारत ने साल 2007 में टी 20 विश्व कप , 2011 में वनडे विश्व कप और  साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

IND vs ENG--11-1-111--2-2222.JPG

Share this story