Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, घातक गेंदबाज की हुई वापसी
 

SL vs PAK Asia Cup 2022 Final Live1--1-1122211111.PNG

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान ने भी टी 20 विश्व कप  2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है ।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  बाबर आजम की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। पाकिस्तान के लिए अच्छी ख़बर रही है कि टीम में तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी की  वापसी  हो गई है, जो चोट की वजह से एशिया कप 2022 का भी हिस्सा नहीं बन सके थे।

T20 World Cup 2022 से पहले पाकिस्तान को करारा झटका, ये खिलाड़ी चोट की वजह से हुआ बाहर
 


SL vs PAK: बाबर आजम कर सकते हैं  श्रीलंका का घमंड तोड़ने के लिए 2 बड़े बदलाव, खिताबी जंग में ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-XI

 घरेलू क्रिकेट में शानदार   प्रदर्शन करने वाले शान मसूद को पहली बार पाकिस्तानी  टीम में मौका दिया गया है। हैदर अली को भी टीम में मौका दिया गया है जो  आखिरी बार साल 2021 में खेले थे।  एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने वाले फखर जमान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है,  

Road Safety World Series 2022 के शेड्यूल में अचानक हुआ बदलाव, जानिए क्या हुआ चेंज

Asia Cup 2022 PAK vs AFG0--1-```````````1.PNG

फखर जमान   चोट से  भी जूझ रहे हैं।  फखर जमान एशिया  कप में बल्ले से  उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी । यही वजह रही है कि वह विश्व  कप टीम से बाहर हो गए हैं।पाकिस्तान क्रिकेट टीम में   मोहम्मद रिजवान ,  मोहम्मद नवाज , नसीम शाह  जैसे खिलाड़ियों ने जगह बनाई है ।  

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने Babar Azam और Mohammad Rizwan पर साधा निशाना , जानिए क्या कुछ कहा 

एशिया कप में जो पाकिस्तान की टीम उतरी थी  ,उसमें बस थोड़े बहुत ही बदलाव हुए हैं। पाकिस्तान के लिए  सबसे राहत की बात तो यही कही जा  सकती है कि  घातक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की टीम में वापसी हो  गई है  ।शाहीन शाह  चोट से उबरने के लिए लंदन में हैं और इसके  बाद वह   जल्द ही  टीम से  जुड़ेंगे। पाकिस्तान की  टीम  एशिया कप में खिताब जीतने से चूक गई  थी और इस वजह से बाबर आजम की टीम  को आलोचना झेलनी पड़ी ।अब उस पर  विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का भी दबाव होगा।

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद, उस्मान कादिर

रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी

Ind vs Pak-1-1-1--1-1-1-8888899111.GIF


 

Share this story