Samachar Nama
×

PAK vs NZ T20 World Cup 2022  बाबर -रिजवान की जोड़ी ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में हासिल की ये उपलब्धि

RIZWAN babar11111

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। टी 20 विश्व कप  2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को जीत दिलाई  है। रिजवान और बाबर की पारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा अंदाज में  7 विकेट से जीत दर्ज  की ।  

PAK vs NZ  T20 WC 2022 सेमीफाइनल में हार से निराश हुए Kane Williamson , बताया क्यों गंवाया मैच
 


"RIZWAN babar11111111111111111111111" "RIZWAN babar111111111111111111" "RIZWAN babar1111111111111" "RIZWAN babar111111111"

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान  के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का  पीछा करते हुए  मोहम्मद रिजवान और  बाबर आजम ने पहले  विकेट के लिए 105 रन जोड़े, जो  टी 20 विश्व कप में इस जोडी़ की तीसरी शतकीय साझेदारी है।इससे पहले  इस जोड़ी ने  टी 20 विश्व कप 2021 में दो बार ऐसा किया था।  
"RIZWAN babar11111111111111111111111" "RIZWAN babar111111111111111111" "RIZWAN babar1111111111111" "RIZWAN babar111111111"

पिछले टी 20विश्व कप में इस जोड़ी ने एक बार भारत के खिलाफ और दूसरी बार नामीबिया के खिलाफ। मोहम्मद रिजवान और  बाबर  आजम  की जोड़ी ने एडम गिलक्रिस्ट- मैथ्यू हेडन और कुमार संगकारा-महेला जयवर्धने की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है  ।बता  दें कि  एडम गिलक्रिस्ट -मैथ्यू हेडन  और कुमार संगकारा  और  महेला जयवर्धने  की जोड़ी  दो -दो बार टी 20 विश्व कप में शतकीय साझेदारी निभा चुकी  है ।
"RIZWAN babar11111111111111111111111" "RIZWAN babar111111111111111111" "RIZWAN babar1111111111111" "RIZWAN babar111111111"

बता दें कि टी 20 विश्वकप  2022 में   सुपर -12 राउंड में बाबर आजम और  मोहम्मद रिजवान की  जोड़ी कोई खास कमाल नहीं दिखाई  थी। दरअसल  न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रिजवान  और बाबर  को खराब  प्रदर्शन के चलते आलोचना झेलनी पड़ी।  पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात रही है कि मोहम्मद रिजवान  और बाबर आजम फॉर्म में लौट  आए हैं। पाकिस्तान के लिए फाइनल में भी ये दोनों बल्लेबाज   अहम साबित हो सकते हैं।

"RIZWAN babar11111111111111111111111" "RIZWAN babar111111111111111111" "RIZWAN babar1111111111111" "RIZWAN babar111111111"

Share this story