Samachar Nama
×

Mohammed Siraj ने बड़ा कमाल कर रचा इतिहास, पहली बार बने दुनिया के शीर्ष वनडे गेंदबाज

siraj-1-1-1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ा कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है। मोहम्मद सिराज ने वनडे रैंकिंग में टॉप का स्थान हासिल कर  लिया है। यह पहला मौका है जब यह गेंदबाज वनडे क्रिकेट के तहत रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। पिछले एक साल में वनडे क्रिकेट के तहत मोहम्मद सिराज ने लाजवाब प्रदर्शन किया। यही वजह है कि वह रैंकिंग में टॉप का मुकाम हासिल कर पाए हैं।

Team India को मिला सबसे बड़ा मैच विनर, दिलाएगा WC 2023 का खिताब
 


siraj-1-1-1111111111

मोहम्मद सिराज ने 2019 में वनडे डेब्यू किया था, लेकिन बीच में तीन साल तक उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी।2022 में मोहम्मद सिराज की वनडे रैंकिंग में वापसी हुई। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने पिछले एक साल में 20 वनडे मैच खेले और 37 विकेट हासिल किए।इस दौरान मोहम्मद सिराज बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नजर आए।इस दौरान सिराज का 5 से ज्यादा का इकोनॉमी रहा ।

NZ का सूपड़ा साफ करने साथ ही Team India रचा इतिहास, कर दिया यह बड़ा करिश्मा 

siraj-1-1-1111111111

श्रीलंका और न्यूजलैंड के खिलाफ तो इस गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया।इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़कर वनडे के नंबर-1 गेंदबाज का तमगा हासिल कर लिया।

IND vs NZ: आखिरी वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा, टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे ये 5 खिलाड़ी

siraj-1-1-1111111111

आपको बता दें कि  मोहम्मद सिराज 729 रेटिंग प्वाइंट के साथ वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं । दूसरे नंबर पर  727  रेटिंग के साथ जोश हेजलवुड  , तीसरे नंबर पर  708 रेटिंग लेकर  ट्रेंट बोल्ट  मिचेल स्टार्क (665) और राशिद खान (659) टॉप-5 की लिस्ट में मौजूद हैं।  टॉप-20 में  में  भारत के  कुलदीप यादव भी शामिल हैं।

siraj-1-1-1111111111

Share this story