Samachar Nama
×

Mohammad Nabi  ने छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी, जानिए बतौर कप्तान कैसा रहा रिकॉर्ड

Mohammad Nabi T20 WC-1111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की कप्तानी छोड़ी दी है। टी 20 विश्व कप 2022 में मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी। टीम को एक भी मैच के तहत जीत नहीं मिली। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ दी।मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।

T20 World Cup 2022, AUS vs AFG ऐसे अजीब तरीके से आउट हुए डेविड वॉर्नर, वायरल हो रहा ये VIDEO
 


Mohammad Nabi T20 WC-1111111111111111

वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि उनका कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा । आपको बतादें कि राशिद के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उन्हें टीम का नेतृत्व मिला था। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए एक सफल कप्तान ही रहे। उनकी उगुवाई में अफगानिस्तान ने 23 मैच खेले  जिसमें 10 मुकाबलों में अफगान टीम की जीत हुई जबकि 13 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा ।वैसे तो मोहम्मद नबी का बतौर खिलाड़ी भी शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है।

2007 से लेकर अब तक T20 WC में छक्का नहीं लगा सके हैं Dinesh Karthik, आंकड़े देख होगी हैरानी

Mohammad Nabi T20 WC-1111111111111111

मोहम्मद नबी ने अब तक 103 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1664 रन बनाए हैं,वहीं गेंदबाजी  में उनके  नाम 84 विकेट दर्ज हैं । वनडे  की बात की जाए तो  133 मैच  उन्होने  खेलेहैं ।इन मैचों के तहत मोहम्मद नबी ने 2901 रन बनाए हैं एक शतक और 15 अर्धशतक जड़े ।

T20 World Cup 2022 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी 

Mohammad Nabi T20 WC-1111111111111111

मोहम्मद नबी ने वनडे के तहत भी शानदार गेंदबाजी की और अब  तक 142 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद नबी को टेस्ट प्रारूप के तहत  ज्यादा मैच खेलने का मौका नही मिला । उन्होंने अपने खेले 3 टेस्ट मैचों 24 रन बनाए हैं,वहीं वह 8 विकेट भी ले चुके हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद मोहम्मद नबी पूरी तरह से अब अपने खेल पर फोकस कर  पाएंगे।

Mohammad Nabi T20 WC-1111111111111111

Share this story