Samachar Nama
×

LIVE मैच में कंगारू खिलाड़ी ने अंपायर को दी गाली,  ICC ने भी की बड़ी कार्रवाई, देखें VIDEO
 

-aaron-finch-reprimanded-for-abusing-umpire-aus-vs-eng-t20--1--11-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की टीम टी 20विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही है। पहले टी 20 मैच के तहत कंगारू कप्तान एरोन फिंच विवादों में आ गए हैं। दरअसल वह अंपायर को गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए हैं, उनकी  आवाज  स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई थी।

IND vs SA 3rd ODI भारत और दक्षिण अफ्रीका के आखिरी वनडे मैच का किस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण ,जानिए यहां अपडेट
 

-aaron-finch-reprimanded-for-abusing-umpire-aus-vs-eng-t20--1--111111111111111.JPG

टी 20 सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया, जहां कंगारू  टीम को 8 रनों से हार मिली ।एरोन फिंच के द्वारा गाली देने की घटना इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर में हुई । कैमरून ग्रीन की तीसरी गेंद पर बटलर अपरकट लगाने से चूक गए  और गेंद विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में आ गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बटलर के कैच की अपील  की मगर अंपायर ने इसे नकार दिया।

IND VS SA  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे, जानिए पिच और मौसम का हाल 
-aaron-finch-reprimanded-for-abusing-umpire-aus-vs-eng-t20--1--111111111111111.JPG

जब एरोन फिंच साथी खिलाड़ियों से डीआरएस लेने की चर्चा कर रहे थे , तब तक समय निकल गया।इसके बाद एरोन फिंच ने अंपायर से उलझ  गए और इस दौरान उन्होंने गाली भी दी । एरोन फिंच ने ऐसा कर आईसीसी की आचार संहिता के स्तर  1 का  उल्लंघन किया । उन पर कार्रवाई भी हुई है।एरोन फिंच को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करते हुए पाया गया।

T20 World Cup 2022 Virat Kohli को अभ्यास मैच खेलने का नहीं मिला मौका तो पूर्व कप्तान ने उठाया ये कदम 
 

-aaron-finch-reprimanded-for-abusing-umpire-aus-vs-eng-t20--1--111111111111111.JPG

एरोन फिंच ने अपनी गलती स्वीकार की और एक आधिकारिक फटकार  के साथ उनके खाते में  एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है । बता दें कि पिछले 24 महीनों में फिंच का पहला अपराध था , इस वजह  से उन पर सस्पेंड होने का  कोई खतरा नहीं है ।नियमों के हिसाब से जब किसी खिलाड़ी को 24 महीनों के अंदर  4  या उससे अधिक डिमेरिट प्वाइंट मिलते हैं तो उसे एक निलंबन प्वाइंट  में बदल दिया  जाता और इससे कुछ मैचों का बिना खिलाड़ी पर लगाया जा सकता है।
-aaron-finch-reprimanded-for-abusing-umpire-aus-vs-eng-t20--1--111111111111111.JPG

Share this story