Samachar Nama
×

Ind vs SL Dream11 Prediction इन खिलाड़ियों के साथ बनाए सर्वश्रेष्ठ टीम, जानिए किसे चुने कप्तान

Ind vs SL01--1-1-12222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मंगलवार को एशिया कप 2022 में सुपर  4 राउंड के तहत भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होने वाली है ।दोनों  की नजरें  जीत के  साथ फाइनल की तरफ कदम बढ़ाने पर होंगी। टीम इंडिया सुपर  4 का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ गंवा चुकी है , ऐसे में उसके लिए करो या मरो की स्थिति खड़ी  हो गई है।

Suresh Raina Retirement मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को CSK ने ऐसी दी विदाई, देखें फैंस का रिएक्शन
 

Ind vs SL01--1-1-122221222-1-11111.PNG

भारत और श्रीलंका दोनों टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आज के मैच के तहत  भी वह दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।भारत और श्रीलंका के बीच जबरदस्त और रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।भारत और श्रीलंका के बीच आज होने  वाले मैच के लिए हम  ड्रीम इलेवन और  फैंटेसी इलेवन का सुझाव  दे रहे हैं।

पाकिस्तानी दिग्गज ने Ashwin का उड़ाया मजाक, कह दी ऐसी बात जो भारतीय फैंस को नहीं आएगी पसंद
 

Ind vs SL01--1-1-122221222-1-11111.PNG

भारत और  श्रीलंका के बीच आज  होने वाले मैच के लिए  ड्रीम  11 और फैंटेसी इलेवन का सुझाव दे रहे हैं।आज के मैच के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाना सही रहेगा । रोहित  शर्मा  ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ16 गेंदों में 28 रन की तेज पारी खेली ।

IND VS SL  Virat Kohli जड़ेंगे ये स्पेशल शतक,  श्रीलंका के खिलाफ लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

Ind vs SL01--1-1-122221222-1-11111.PNGI

वहीं उपकप्तान के रूप में  वानिंदु हसरंगा को चुन सकते हैं। इसके अलावा  बल्लेबाजों के रूप में   विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव  और  भानुका राजपक्षे को चुन सकते हैं ।विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी ।इसके अलावा टीम में     हार्दिक पांड्या, चमिका करुणाररत्ने ,भुवनेश्वर कुमार और कुसल मेंडिस जैसे   खिलाड़ियों को चुन सकते हैं।इन खिलाड़ियो को अपनी ड्रीम  11 टीम में रखना किसी भी खिलाड़ी के लिए फायदेमंद साबित  हो सकता है।
Ind vs SL01--1-1-122221222-1-11111.PNGIND vs SL Dream11 Team

रोहित शर्मा, कुसल मेंडिस, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, भानुका राजपक्षे, हार्दिक पांड्या(कप्तान), दासुन शंका, वनिन्दु हसरंगा(उपकप्तान), अक्षर पटेल, चमिका करुणार्तने, भुवनेश्वर कुमार

Share this story