Samachar Nama
×

26/11 हमले के बाद बदल गया IPL, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर लगा दिया गया था बैन 
 

IPL 2022

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 26/11 मुंबई में हमले में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में हमले को अंजाम देकर कई लोगों की जान ले ली थी, इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे। मुंबई हमले की बरसी को आज पूरा देश नम आंखों से मना रहा है ।

 IND vs NZ क्या दूसरे वनडे में बारिश डालेगी ख़लल, हेमिल्टन में खेला जाएगा मैच
 


ipl-pak-players

वैसे आपको बता दें कि 26/11 के आतंकी हमले के बाद आईपीएल में भी बड़ा बदलाव हुआ था। बीसीसीआई ने सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर बैन लगा दिया था। आईपीएल का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था। लीग के पहले सीजन में उमर गुल, सलमान बट, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था ।

Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, मैदान पर वापसी के लिए तैयार हुआ ये घातक गेंदबाज

ipl-pak-players

लेकिन इस सीजन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर आईपीएल में खेलते नजर नहीं आ सके।बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग में है जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोच भी फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ते हैं।पाकिस्तान ही ऐसा देश है, जहां का ना तो कोई खिलाड़ी और ना ही कोई कोच आईपीएल का हिस्सा बन सकता है ।

IND vs NZ भारत के खिलाफ हमेशा ही आग उगलता है Tom Latham का बल्ला, ये आंकड़े हैं सबूत

ipl-pak-players

बता दें कि सीमा पर और देश में आतंकवादी गतिविधियों की वजह से ही भारत के पाकिस्तान से रिश्ते बेहद खराब है । दोनों देशों के रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है । भारत और पाकिस्तान ने लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंती हैं। पाकिस्तान के कई क्रिकेटर तो चाहते हैं कि उनकी टीम भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेले। लेकिन  बीसीसीआई और भारत सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।

ipl-pak-players

Share this story