Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB vs GT के बीच होगा हाईवोल्टेज मैच, जानिए पिच-रिपोर्ट और मौसम का हाल
 

IPL 2022 RCB vs GT 00--1-1-111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में   67 वें मैच के तहत  आरसीबी की  टक्कर गुजरात  टाइटंस  से होने वाली है। दोनों टीमें    गुरुवार को   मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से आमने  -सामने होंगी। बता दें कि गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ में  क्वालिफाई कर चुकी है ।

IPL 2022 लखनऊ की रोमांचक जीत के बाद वायरल हुआ टीम के मेंटोर Gautam Gambhir का रिएक्शन,देखें VIDEO
 


अगर  आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। मुकाबले से पहले हम यहां पिच रिपोर्ट और मौसम की  बात करने वाले  हैं। वानखेड़े  स्टेडियम की  पिच बल्लेबाजों के लिए  मददगार रही है और यहां हाईस्कोरिंग मैच ही दी देखने को मिलते है।

IPL 2022 लखनऊ- कोलकाता के मैच में मिस्ट्री गर्ल ले लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर Photo ने मचाई सनसनी

मैदान की छोटी बाउंड्री होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना भी आसान रहता है।यहां की लाल मिट्टी की  पिच  गेंदबाजों को  उछाल प्रदान करती है जो बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाती है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इस मैदान पर ज्यादा सफलता  मिलती है और इसलिए टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही लेती हैं।

IPL 2022 Points Table प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ, बाकी दो स्थानों के लिए इन टीमों के बीच है क्कर

मौसम की  बात की जाए  तो    मौसम ज्यादा गर्म रहने वाला है । महाराष्ट्र  में इस वक्त गर्मी पड़ रही है ।     मुंबई का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्शियस रहेगा जबकि न्यूनतम  तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है । साथ ही मैच वाले दिन  आसमान में बादलों का साया भी देखने को मिल सकता है।वहीं 21  किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुरुवार को हवा भी चलेगी।मुकाबले के दौरान  बारिश की संभावना न के बराबर ही है ।ऐसे में आरसीबी और   गुजरात टाइटंस के  बीच का मुकाबला   पूरा देखने को मिलेगा।

Share this story