Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH vs PBKS के बीच भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

IPL 2022 SRH vs PBKS11111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल  2022 में लीग स्टेज के  आखिरी और 70 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और  पंजाब किंग्स के बीच भिडंत होने वाली है। दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं, और  ऐसें में इन टीमों की निगाहें जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करने पर रहने वाली हैं। 

IPL 2022 SRH vs PBKS ऐसा दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले इस मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद को  नियमित कप्तान  केन विलियमसन की कमी खलने वाली है  क्योंकि   वह अपने दूसरे बच्चे के लिए  न्यूजीलैंड लौट गए हैं। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी     भुवनेश्वर कुमार को दी  जा सकती है।भुवी पहले  भी हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके हैं। हैदराबाद की टीम ने    लगातार हार के बाद मुंबई  इंडियंस के खिलाफ  जीत से हार  का सिलसिला तोड़ा था ।  

 IPL 2022 MI VS DC मुंबई के समर्थन में RCB, ब्लू रंग में रंगी फ्रेंचाइजी

ऐसे  में वह अपनी जीत की लय  बरकरार रखना चाहेगी।वहीं  पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स  से 17 रन  से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन निरंतर रहा  और अगर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना है या फिर बड़े स्कोर   का बचाव करना है  तो एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

IPL 2022 MI के खिलाफ करो या मरो मैच के लिए DC में हुई धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

अगर उसके स्टार  बल्लेबाज बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन नहीं चल पाते हैं तो पंजाब के पास जितेश शर्मा हैं जो बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं या फिर मैच खत्म कर सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  में काफी मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं।हैदराबाद और पंजाब  आखिरी लीग मैच में जीत के लिए संघर्ष करेंगी और ऐसे में जबरदस्त  भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

हैदराबाद और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

सनराइजर्स हैदराबाद: प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड/सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, उमरान मलिक।

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शाहरुख खान/हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन/ईशान पोरेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 

Share this story