IPL 2022 RR vs KKR Highlights राजस्थान ने 7 रन से कोलकाता को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के 30 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स ms हुआ। सोमवार को दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच खेला गया, जहां राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 रन से मात देने का काम किया।
what a ball by #ashwin to dismiss #rusell. Unplayable #RRvKKR pic.twitter.com/ZmJiIvtTJH
— JEETU (@Jitendra0917) April 18, 2022

मुकाबले की बात की जाए तो केकेआर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए जोस बटलर के शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाने का काम किया। जोस बटलर ने टीम के लिए 61 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। बटलर ने इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया।
Yuziiiii a legend. Still can't believe RCB let him go😭 #RRvKKR #chahal #IPL2022 #KKR #IPL #yuzichahal pic.twitter.com/dCtKUBfCrz
— virat love forever (@mrsyco46789960) April 18, 2022

कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 26 और देवदत्त पडिक्कल ने 24 रन की पारी खेली। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने दो विकेट लिए। वहीं पैट कमिंस , शिवम मवी और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी ओर इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे 19.4 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई।
WHAT. A. GAME! WHAT. A. FINISH! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
The 1⃣5⃣-year celebration of the IPL done right, courtesy a cracker of a match! 👌 👌@rajasthanroyals hold their nerve to seal a thrilling win over #KKR. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/c2gFuwobFg

कोलकता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 51 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 85 रन की पारी खेली । एरोन फिंच ने 28 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के के दम पर 58 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की पहली है्ट्रिक अपने नाम की । राजस्थान के इस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। ओबेड मैककॉय ने दो विकेट , प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2022 RR vs KKR Highlights राजस्थान ने 7 विकेट से कोलकाता को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO

