Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB VS CSK Highlights इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकले जबरदस्त चौके, देखें VIDEO

RCB1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में आरसीबी   ने चेन्नई सुपरकिंग्स को  13 रन से  रोमांचक मात देने का काम किया।हम  यहां बात करने जा रहे हैं कि मुकाबले में किन बल्लेबाजों ने   सबसे ज्यादा चौके  लगाने का   काम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मैच में 12 चौके लगाए  गए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा  चौके  डुप्लेसी के बल्ले से निकले जिन्होंने 4रन  की पारी खेली, वहीं    विराट कोहली  और  महिपाल लेमरोर के बल्ले से तीन-तीन चौके निकले ।

IPL 2022 RCB VS CSK Highlights  बैंगलोर -चेन्नई के मैच में इन बल्लेबाजों ने उड़ाए जमकर छक्के, देखें VIDEO
 

IPL 2022 RCB VS CSK 00-1-1---1-1-1-11-1-11111--1-11111111.GIF

इसके अलावा रजत  पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने एक-एक चौका लगाया। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से  कुल 12 चौके लगाए गए । सीएसके के लिए डेवान कॉनवे ने  अपना जलवा दिखाते हुए    56 रन की पारी में  6 जबरदस्त चौके लगाए।

IPL 2022 RCB VS CSK Highlights बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

IPL 2022 RCB VS CSK 00-1-1---1-1-1-11-1-11111--1-11111111.GIF

वहीं रितुराज गायकवाड़ ने   तीन  और  मोइन अली ने दो चौके लगाए। इसके अलावा ड्वेन प्रोटियस ने भी  एक चौका लगाया। दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच ही देखने को मिला , जहां जबरदस्त  भिडंत हुई। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर   आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

IPL 2022 में RCB के खिलाफ मैदान पर उतरते ही MS Dhoni ने CSK के लिए लगाया दोहरा शतक
 

IPL 2022 RCB VS CSK 00-1-1---1-1-1-11-1-11111--1-11111111.GIF

बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। वहीं इसके जवाब  में उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम  20 ओवर में  8 विकेट पर 160 रन ही  बना सकी।लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आखिरी ओवर में   दो  छक्के और  एक चौका लगा।पर यहां फिर भी टीम जीत के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। बता दें कि प्लेऑफ के  लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह जीत काफी अहम  रही है।

IPL 2022 RCB VS CSK Highlights इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकले जबरदस्त चौके, देखें VIDEO

IPL 2022 RCB VS CSK00-11111

Share this story