Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR VS LSG डीकॉक और राहुल ने खेली दमदार पारी, लखनऊ ने कोलकाता को दिया 211 रनों का लक्ष्य

IPL 2022 KKR VS LSG11111--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 का   66 वां मैच   लखनऊ सुपरजायंट्स और   केकेआर के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों  के बीच डॉ  डीवाई  पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत  लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला  लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम  ने  क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल की दमदार पारियों के दम पर  निर्धारित 20 ओवर में     बिना विकेट खोए  210 रन बनाने का काम किया।

एक तरह से  लखनऊ सुपरजायंट्स ने  केकेआर के खिलाफ  बड़ा  लक्ष्य रखा है। जीत  के लिए  केकेआर को   211 रन आज यहां बनाने होंगे।लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए  सलामी जोड़ी के रूप में  उतरे   क्विंटन डीकॉक  और केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का काम किया ।डीकॉक ने  बल्ले से जलवा दिखाते हुए 70 गेंदों में नाबाद 140 रन की पारी खेली ।उन्होंने अपनी इस पारी  में छक्के और चौकों की जमकर बरसात की ।

डीकॉक ने    10 चौके  और   10 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं कप्तान केएल राहुल ने  भी डीकॉक का  पूरा साथ दिया ।केएल राहुल ने    51 गेंदों में  तीन चौके और   चार छक्के की मदद से  68 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

कोलकाता के लिए सबसे महंगे गेंदबाज   टिम साऊदी रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में  57 रन खर्च करने का काम किया।वहीं    आंद्रे रसेल ने  3 ओवर में 45 रन  दिए।इसके अलावा उमेश यादव ने अपने स्पैल में 34 और  वरुण चक्रवर्ती ने   38 रनलुटाए।व हीं सुनील ने भी  27 रन खर्च करने का काम किया।

Share this story