IPL 2022 GT vs SRH Highlights रोमांचक मैच में गुजरात ने हैदराबाद को हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 20222 के 40 वें मैच में बुधवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से रोमांचक मात दी। मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बना सकी ।

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 42 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाए।वहीं एडम मार्कराम ने 40 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 6गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 25 रन की पारी का योगदान दिया।

दूसरी ओर गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। वहीं यश दयाल और अल्जारी जोसेफे को 1-1 विकेट मिला। दूसरी ओर इसके जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत अपने नाम की । रिद्दिमान साहा ने 38 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। वहीं अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया की पारी के दम पर टीम ने जीत हासिल की ।

Ufff Malik from Kashmir 5/25#UmranMalik #GTvSRH pic.twitter.com/zTmDuBaFhi
— Mehdy 🇵🇰 (@MaiPaharee) April 27, 2022
राहुल तेवितया ने 21 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। राशिद ने 11 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। राशिद खान ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई।उन्होंने मार्को जेनसेन के आखिरी ओवर में छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा शुभमन गिल ने 24 गेंदों में 22 रन बनाए। हैदराबाद को मैच में हार भले ही मिली , लेकिन तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेऑफ द मैच चुना ।

WHAT. A. GAME! 👌👌
WHAT. A. FINISH! 👍👍
We witnessed an absolute thriller at the Wankhede and it's the @gujarat_titans who edged out #SRH to seal a last-ball win! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/r0x3cGZLvS #TATAIPL #GTvSRH pic.twitter.com/jCvKNtWN38
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022
IPL 2022 GT vs SRH Highlights रोमांचक मैच में गुजरात ने हैदराबाद को हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

