Samachar Nama
×

IPL 2022 Eliminator, LSG vs RCB  लखनऊ की भिड़ंत बैंगलोर से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

IPL 2022 Eliminator LSG vs RCB00--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में  प्लेऑफ के   तहत  एलिमिनेटर मैच में   बुधवार को लखऊ सुपरजायंट्स का  सामना गुजरात टाइटंस  होने वाला है।  दोनों टीमों के बीच  कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर  ही करो या मरो की जंग देखने को मिलने वाली है।  जो  भी  टीम यहां जीतती है वह  दूसरे क्वालिफायर मैच में    राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगी, वहीं हारने वाले टीम  टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

IPL 2022, GT vs RR  पहले क्वालिफायर मैच में हुई छक्के- चौकों की बरसात, देखें Video


आज  लखनऊ और बैंगलोर  के बीच  खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग  इलेवन को लेकर चर्चा    है ।आरसीबी की बात करें तो उनकी टीम एक बार फिर  पिछले  मैच की टीम के साथ ही उतर  सकती है ।  वहीं  फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी भी  पिच के हिसाब से कुछ बदलाव कर सकती है ।लखनऊ सुपरजायंट्स की बात करें तो इस मैच में केएल राहुल की टीम में शायद ही कोई खास  बदलाव देखने को मिले।

IPL 2022  के फाइनल में क्यों पहुंची गुजरात टाइटंस, ये हैं तीन बड़े कारण 

  लखनऊ  सुपरजायंट्स की बात की जाए तो टीम के लिए केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया । इसके अलावा  टीम के पास     मोहसिन खान, आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं, वहीं दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और     मार्कस स्टोइनिस जैसे   ऑलराउंडर हैं।

 IPL 2022 में साबित हुआ था बड़ा मैच विनर, लेकिन इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

इसके अलावा    रवि बिश्नोई जैसा बेहतरीन स्पिनर हैं ।धाकड़ खिलाड़ी इविन लुईस भी टीम के साथ हैं , हालांकि इस सीजन   उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। आरसीबी के पास   फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज जिन्हें कमाल  करना होगा।वहीं  ग्लेन मैक्सवेल , शाहबाज अहमद जैसा ऑलराउंडर है। दिनेश  कार्तिक के रूप में   बेहतरीन फिनिशर और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ।  तेज गेंदबाजों में जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और   हर्षल पटेल हैं, जबकि  स्पिनर के रूप में वानिंदु हसरंगा हैं।

संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल।

लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लिविस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान और मनन वोहरा।

Share this story