Samachar Nama
×

IPL 2022 Eliminator, LSG vs RCB Live रजत पाटीदार ने जड़ा शतक, बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 208 रनों का लक्ष्य
 

rcb

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022 में एलिमिनेटर मैच  में    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना    लखनऊ  सुपरजायंट्स से हो रहा है । दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला  कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला  जा रहा है।  मुकाबले में  लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।

Breaking IPL 2022 Eliminator, LSG vs RCB Live लखनऊ और बैंगलोर  ने मैच में उतारी ये  प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें
 

--101011-11

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी   आरसीबी की टीम ने    निर्धारित 20 ओवर  में  4 विकेट  पर    207 रन बनाने का काम किया।  बैंगलोर के लिए  विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की ओपनिंग जोड़ी  कुछ खास कमाल नहीं कर सकी ।     कप्तान फाफ डुप्लेसी तो मैच  में अपना खाता भी नहीं खोल सके।

IPL 2022 RCB vs LSG एलिमिनेटर मैच में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धियां
 

विराट कोहली ने    24 गेंदों में     दो चौके की मदद से 25 रन की पारी खेली ।  टीम के दोनों बल्लेबाज भले ही फ्लॉप रहे , लेकिन      युवा बल्लेबाज  रजत पाटीदार ने अपना जलवा   दिखाया और शानदार शतक जड़ने का काम किया।रजत पाटीदार ने  टीम के लिए  54 गेंदों में     12 चौके  और  7 छक्के की  मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली ।उन्होंने आरसीबी के लिए मुश्किल वक्त में अहम पारी खेली ।  वहीं  दिनेश कार्तिक ने  भी बल्ले से अपना जलवा दिखाया।

IPL 2022 इस कारण GT के खिलाफ RR को मिली हार, टीम हासिल नहीं कर सकी फाइनल का टिकट

कार्तिक ने  23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली।वहीं  महिपाल लेमरोर  ने  14 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 9 रन की पारी खेली। दूसरी ओर लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज भी  उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके । मोहसिन खान,  क्रुणाल पांड्या , आवेश खान और  रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।दोनों टीमों के लिए करो या मरो की जंग है । हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Share this story