Samachar Nama
×

IND VS ZIM Shikhar Dhawan ने किया कमाल, Virat Kohli का तोड़ रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। भारत के सामने मैच में जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य था जिसे शिखर धवन  और शुभमन गिल की  पारी के दम पर टीम  इंडिया ने हासिल किया।

Asia Cup 2022  इन खिलाड़ियों के साथ हुआ अन्याय, टीम इंडिया में जगह पाने के थे हकदार
 


शुभमन गिल ने 72 गेंदों में  82 रन बनाए, उन्होंने 10 चौकों  और एक छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। शिखर धवन ने  शानदार  पारी खेलने के  साथ ही विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया  है। बता दें कि 2019 विश्व कप के  बाद  शिखर  धवन वनडे क्रिकेट में सबसे  ज्यादा  रन बनाने वाले   भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं ।

IND VS  ZIM 1st ODI पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से  दर्ज की धमाकेदार जीत

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

शिखर धवन ने इस दौरान  52.09 की शानदार  औसत से 1094 रन बनाए हैं,  विराट  कोहली ने  के बल्ले से विश्व कप 2019 के बाद 44.08 की औसत से 1958 रन निकले हैं । रोहित शर्मा ने 718 रन बनाए हैं।वैसे इस विश्व कप के बाद  दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात  की जाए तो वेस्टइंडीज के  शाई होप 17.20  रनों के  साथ टॉप पर हैं,

Asia Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ मैच से फॉर्म में वापसी करेंगे Virat Kohli,  पूर्व खिलाड़ी ने बताया दिलचस्प कारण

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 1360 रनों के साथ  दूसरे तमीम इकबाल  1203 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। शिखर धवन को पिछले कुछ समय से  वनडे क्रिकेट के तहत ही मौके दिए जा रहे हैं ।यही वजह है कि वह इस प्रारूप में अच्छा कर रहे हैं। विराट  कोहली और रोहित शर्मा के बाद  वनडे के   तहत शिखर धवन को टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी माना जा सकता है।

 “बस अब निपट गया इसका काम”, इंग्लैंड दौरे पर Shikhar Dhawan हुए पूरी तरह फ्लॉप, तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती

Share this story