Samachar Nama
×

IND vs WI  विंडीज टीम को लगा झटका, एक ही दिन में दो दिग्गजों ने लिया संन्यास
 

chu0----1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम  वेस्टइंडीज  दौरे पर   सीरीज खेलने वाली है । इससे पहले वेस्टइडीज को बड़ा झटका लगा है।  कैरेबियाई टीम के  दो बड़े  खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान  कर दिया है। वेस्टइंडीज के एक विकेटकीपर और एक बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।  संन्यास लेने वाले दोनों  ही खिलाड़ियों का  करियर शानदार रहा है।

Ben Stokes Retirement जानिए किस टीम के खिलाफ स्टोक्स ने खेली थी वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी
 

chu0----1

भारत और वेस्टइंडीज के  बीच होने वाली  सीरीज से लेंडल सिमंस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया । वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट में शानदार  प्रदर्शन कर चुके  सिमंस  का  करियर अच्छा रहा ।उनके संन्यास की ख़बर त्रिनबगो नाइटराइडर्स ने अपने ट्वीटर हैंडिल से दी।

Ben Stokes के ODI क्रिकेट से संन्यास से दुखी  हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन
 

chu0----1

लेंडिल  सिमंस ने  पाकिस्तान के  खिलाफ वनडे मैच के जरिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।25 जून को 1985 को त्रिनिदाद में जन्मे लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से सभी प्रारूप में कुल 3763 रन बनाए।उन्होंने   वेस्टइंडीज के लिए  68  वनडे मैचों में  31.58 की औसत से 1958 रन बनाए।

chu0----1

वह वनडे करियर में सिर्फ दो शतक ही लगा सके ।उन्होंने आखिरी वनडे मैच 2015 में खेला था। लेंडिल सिमंस ने  68 अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैचों में 1527  से रन बनाए।इसमें उन्होंने  9 अर्धशतक लगाए हैं ।  लेंडिल सिमंस आईपीएल मैचों में भी  खेल चुके हैं।  आईपीएल के  4 सीजन में उन्होंने 29  मैच खेले हैं  1079 रन बनाए।आईपीएल में सिमंस ने एक शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं ।उनका बेस्ट प्रदर्शन 2015 में आया था ,जब उन्होंने  इस सीजन में 13 मैचों  में 5400 रन बनाए  थे। वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे ।

WI के खिलाफ वनडे सीरीज में ये होगी Team India की फर्स्ट च्वाइज Playing 11
 


chu0----1

Share this story