Samachar Nama
×

IND vs WI टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, Ravindra Jadeja दो मैच से हुए बाहर

Ravindra Jadeja T20 11111.jpgRavindra Jadeja T20 11111.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज  के बीच शुक्रवार  22 जुलाई को पहला  वनडे मैच खेला जा रहा है, जहां  वेस्टइंडीज  ने टॉस  जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया  के लिए मुकाबले से  बुरी ख़बर भी  आई है । दरअसल  घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण   वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच से बाहर हो गए हैं।बीसीसीआई ने इस  मैच के बाद ट्वीट करके  रविंद्र जडेजा को लेकर जानकारी दी ।

Shikhar Dhawan ने अपने इस बयान से सभी को किया हैरान, मच गई सनसनी
 


Ravindra Jadeja T20 11111.jpg

बीसीसीआई ने ट्वीट  करते हुए लिखा,, टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा  के दाहिने घुटने में चोट  लग गई है  और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ  पहले वनडे  से बाहर हो गए हैं ।बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी  प्रोग्रेस पर  नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके भाग लेने  पर फैसला उसी के  अनुसार लिया जाएगा।

Breakng, IND VS WI 1st ODI Live वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

Ravindra Jadeja T20 11111.jpg

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच   तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला  क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है और तीन मैच की इस सीरीज के अगले दो मुकाबले इसी मैदान पर 22 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे।

IND vs WI Hardik Pandya की कमी नहीं खलने देगा ये घातक ऑलराउंडर,  विंडीज के खिलाफ मचाएगा तहलका 

ravindra jadeja T20

रविंद्र जडेजा  टीम इंडिया के सबसे अनुभवी  खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनकी टीम को काफी जरूरत है । इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले  रविंद्र जडेजा का फिट होना जरूरी हो जाता है। रविंद्र जडेजा  पिछले कुछ वक्त में चोट से काफी परेशान रहे हैं । आईपीएल के दौरान ही  रविंद्र जडेजा को  चोट का सामना करना पड़ा था।


 

Share this story