Samachar Nama
×

IND vs WI 3rd ODI Shreyas Iyer ने अर्धशतकीय पारी  खेलकर इस मामले में की Virat Kohli की बराबरी 

Shreyas Iyer t20

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।वेस्टइंडीज के खिलाफ  आखिरी वनडे मैच के तहत श्रेयस अय्यर  धमाकेदार प्रदर्शन करते  नजर आए  हैं। श्रेयस अय्यर ने मुश्किल वक्त में भारत के लिए 11 गेंदों में 9 चौके की मदद से  80 रन की पारी खेली।  श्रेयस अय्यर की इस पारी के दम पर भारतीय टीम का  स्कोर   50 ओवर में 10 विकेट पर  265 रन पहुंच पाया।

Under-19 World Cup विजेता कप्तान  Yash Dhull ने बताया अपना प्लान, कैसे करेंगे Team India में एंट्री


Shreyas Iyer t20

श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के  साथ ही विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है । अय्यर का यह वनडे क्रिकेट की  24 वीं  पारी में 10 वां  50 से अधिक का  स्कोर है । विराट कोहली ने भी इतनी ही पारियों में 10  बार  50   से  अधिक रन बनाए थे ।

IND vs WI 3rd ODI टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 266 रनों का लक्ष्य

Shreyas Iyer t20

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वनडे क्रिकेट की पहली  24 पारियों में    सबसे अधिक  50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू (11) के नाम है।वनडे के तहत  पिछले कुछ समय से    श्रेयस अय्यर  शानदार प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, लेकिन अब  उन्होंने  जलवा  दिखा दिया है।

IPL Mega Auction 2022 से पहले  Ricky Ponting ने तीन खिलाड़ियों को लेकर कर दी भविष्यवाणी

IND vs NZ Shreyas Iyer --1

श्रेयस अय्यर  वैसे तो एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहे हैं,और जब वह  फॉर्म में होते हैं तो मध्यक्रम को मजबूत करने का काम करते हैं। बता दें कि   भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में  2-0 से आगे चल रही है।टीम इंडिया  आखिरी वनडे मैच  जीतकर विंडीज का  सूफड़ा साफ करना चाहेगी।सीरीज के पहले मैच  के तहत भारतीय टीम ने  6 विकेट से जीत दर्ज की  थी, वहीं दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया   ने 44 रनों से जीत दर्ज की थी।

Shreyas Iyer ने दिखाया ताश का ऐसा जादू कि चौंक गए Mohammed Siraj, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Share this story