Samachar Nama
×

IND vs SL 2nd T20 Live: कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा बदलाव, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग xi

IND vs SL 2nd T20 Live--1111113333344441111111

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टी 20 मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहने वाली हैं। बता  दें कि भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

IND vs SL 2nd T20 Live: टीम इंडिया ने जीता टॉस , श्रीलंका को मिली पहले बल्लेबाजी


IND vs SL 2nd T20 Live--1111

टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से दर्ज करने में  सफल रही। दूसरे टी 20 मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लगा है।स्टार  खिलाड़ी संजू सैमसन चोट के चलते पूरी सीरीज से  ही बाहर हो गए।

BCB पर भड़के Shakib Al Hasan, तीखी आलोचना करते हुए बॉलीवुड फिल्म ‘नायक’ का किया जिक्र

IND VS SL-1-1=1=1=1=11

दूसरे मैच के तहत भारत को अपनी बल्लेबाजी में सुधार के साथ ही खेलना होगा ।भारत ने पहले ओवर में 17 रन जोड़े ,लेकिन इसके बाद सभी बल्लेबाज आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में अपना विकेट गंवाते चले गए थे। दीपक हुड्डा की विस्फोटक पारी के दम पर ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी।

BCB पर भड़के Shakib Al Hasan, तीखी आलोचना करते हुए बॉलीवुड फिल्म ‘नायक’ का किया जिक्र

IND vs SL--1-1-11-111333

भारत की  बल्लेबाजी   में खामियां नजर आई हैं। श्रीलंका ने भारत को उसी के घर  में छह साल से नहीं हराया है।हालांकि भारत की जमीन पर उनकी आखिरी जीत 2016 में पुणे के इसी  मैदान पर आई थी,जिस पर आज मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका इस  मैदान पर अपना पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।हार्दिक पांड्या  की अगुवाई  में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ  भी अपनी लय को जारी रखते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी।

टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (W), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (W), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (C), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

IND vs SL 1st T201333356644412222

Share this story