IND vs SL 1st T20 Live: कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।बता दें कि हार्दिक पांड्या घरेलू सरजमीं पर पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।इससे पहले दो बार विदेश में टी 20में टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके हैं।
Virat Kohli और Rohit Sharma ने अकेले नहीं जिता पाएंगे विश्व कप, इस दिग्गज के बयान से मची सनसनी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है।श्रीलंका के खिलाफ भी हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी का अजेय रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगे। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का श्रीलंका पर पलड़ा भारी रहा है।
Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी, यॉर्कर किंग की वनडे सीरीज में हुई वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 26 बार आमना -सामना हुआ है। इन मैचों में से जहां भारत ने 17 जीते हैं,जबकि श्रीलंका ने 8 मुकाबले में अपने नाम किए हैं । एक मैच बेनतीजा रहा है। सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली गई है, जिसमें 7 बार भारतीय टीम जीतने में सफल रही है , जबकि एक सीरीज मेहमानों के नाम रही है।
नए साल में पहला T20 खेलेगी Team India, जानिए कब-कहां और कितने मैच से देख सकेंगे मैच LIVE

वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है।श्रीलंका की टीम को भारत में अभी भी पहला टी 20 सीरीज जीत का इंतेजार है।भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय टी 20 सीरीज 2021-22 में खेली थी, तब श्रीलंका दौरे पर आई थी जहां 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली गई थी। टीम इंडिया ने उस सीरीज में मेहमान टीम का 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (W), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (W), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (C), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल


