Samachar Nama
×

IND vs SA गेंदबाज ने फेंकी हेलमेट तोड़ बाउंसर, बाल-बाल बच गया Team India का ये बल्लेबाज, देखें Video
 

india vs south africa anrich nortje bouncer hits ruturaj gaikwad11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी 20 मैच बीते दिन विशाखापट्टनम में  खेला गया।इस मुकाबले में टीम इंडिया को  48 रनों से जीत मिली ।  तीसरे टी 20 मैच के तहत  ही     भारत का एक बल्लेबाज दक्षिण  अफ्रीकी गेंदबाज की घातक गेंद से बाल बाल बच गया।

IND VS SA जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
 

मुकाबले में  भारत के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने  दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज   एनरिक नॉर्त्जे   के ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच चौके लगाए। इस दौरान ओवर की तीसरी गेंद पर एनरिक नॉर्त्जे  ने तेज बाउंसर मारी । गेंद इतनी तेज थी कि रितुराज गायकवाड़  रिएक्ट नहीं कर पाए और  गेंद उनके हेलमेट पर  जा लगी  और फिर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बाउंड्री के पार पहुंच गई।

ENG VS NZ बेयरस्टो ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई, टेस्ट में खेली T20 वाली पारी, देखें Video
 

एनरिच नॉर्त्जे   की गेंद इतनी तेज थी कि  अगर वह रितुराज  गायकवाड़ को लगती है तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। रितुराज गायकवाड़ को चोट भी लग सकती थी । हालांकि भारतीय बल्लेबाज बाल -बाल बच गया।  रितुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदों का सामना करते हुए  57 रन बनाए   ।

IND vs SA Rishabh Pant पर इस वजह से बुरी तरह भड़के लोग, सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन
 

इस दौरान उन्होंने  बल्ले से   7 चौके और दो छक्के की मदद से जड़े थे।मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर  20ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका  की टीम 19.1 ओवर में 131 रनों पर जाकर ढेर हो गई। सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था,  तीसरे टी 20 मैच में जीत के साथ  भी  दक्षिण अफ्रीका की टीम  सीरीज में 2-1 से आगे है।

Share this story