Samachar Nama
×

IND VS SA इस घातक भारतीय गेंदबाज से खौफ खा रहे हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा 
 

SA1=111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण  अफ्रीका  की टीम 9  जून से भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली है । टी 20 सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान  टेंबा बवुमा एक युवा भारतीय गेंदबाज  से  खौफ में हैं। इस घातक गेंदबाज से दक्षिण अफ्रीका की टीम खौफ में है , वह कोई और नहीं बल्कि उमरान मलिक ही हैं , जिसने अपनी  रफ्तार से आईपीएल में बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने पर मजबूर कर दिया है।  

IND VS SA टीम इंडिया से जुड़े Hardik Pandya, लेकिन इस बात को लेकर फंसा पेंच
 


टी 20 सीरीज से पहले टेंबा बवुमा  ने कहा, टीम इंडिया के लिए उमरान  जैसे गेंदबाज का होना रोमांचक है । कोई भी बल्लेबाज  ऐसे गेंदबाज सामना करना  चाहेगा जो   150kmph से अधिक रफ्तार  से गेंदबाजी करता है।  

SL Vs AUS  श्रीलंका के खिलाफ नई भूमिका में होंगे Steve Smith, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

साथ ही उन्होंने कहा कि उमरान टीम इंडिया के लिए  एक बड़ी खोज हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई  बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की  रफ्तार से गेंद का सामना  पसंद नहीं करता है, लेकिन आप उतनी ही  तैयारी करते हैं जितनी कर सकते हैं।

IND vs SA 1st T20I पहले टी20 में खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम, मैच की सभी टिकटें बिकीं

आईपीएल 2022 में उमरान  मालिक ने रफ्तार भरी गेंदबाजी करते हुए     खूब सुर्खियों बटोरी हैं।  लीग के 15 वें सीजन के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  के लिए उमरान मलिक ने   शानदार गेंदबाजी  की।उमरान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही  उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल पाई है।उमरान मलिक के पास टीम   इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका होगा।उमरान मलिक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गति से गेंदबाजी  की और अब वह  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  सीरीज में भी ऐसा  ही करते हुए नजर आ सकते हैं।

Share this story