Samachar Nama
×

IND vs SA  2nd T20  Highlights गुवाहाटी में देखने को मिला हाईस्कोरिंग मैच, जमकर हुई छक्के- चौकों की बरसात, देखें VIDEO

IND VS SA-----11788

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे और आखिरी टी 20 मैच के तहत जमकर छक्कों की बरसात देखने को मिली ।दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच हाईस्कोरिंग रहा ।मुकाबले में भारत और  दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के और चौके उड़ाए। मैच में सबसे पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम उतरी  ।  

हो गई बड़ी भविष्यवाणी , T20 World Cup 2022 में  शतक जड़कर तहलका मचाएंगे Rohit Sharma
 

IND VS SA-----11788899444.PNG

टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर  20 ओवर में  3 विकेट पर  237 रन बनाए।टीम  इंडिया के लिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 22 गेंदों में 61 रन ठोके ।इस दौरान  5 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

IND vs SA  2nd  T20 Highlights टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से दी करारी मात, सीरीज पर भी किया कब्जा
IND VS SA-----11788899444.PNG

इसके अलावा केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन जड़े । साथ ही 5 चौके और  4 छक्के लगाए। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे नहीं रहे। विराट कोहली ने 28 गेंदों में 7 चौके और  एक गगनुचंबी छक्के के साथ 49 रन ठोके । वहीं रोहित शर्मा ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से  43 रन बनाए।

IPL का प्रारूप बदलने से खुश हुआ धोनी की टीम का यह धाकड़ खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों
 

IND VS SA-----11788899444.PNG

इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक और डेविड मिलकर ने जमकर छक्के  और चौके लगाए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके । दक्षिण अफ्रीका की टीम  20 ओवर 3 विकेट पर 221 रन बना सकी । दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक ने  48 गेंदों में 3 चौके और 44 छक्के की मदद से नाबााद 69 रनों की पारी खेली। वहीं  डेविड मिलर ने  भी जमकर छक्कों की बरसात की । उन्होंने 47 गेंदों में  8 चौके और  7 छक्के की मदद से नाबाद 106 रनों की पारी खेली।
IND VS SA-----11788899444.PNG

 

 



 


 

Share this story