Samachar Nama
×

IND vs SA, 1st ODI टीम इंडिया को मिली हार, लेकिन Sanju Samson की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल
 

IND vs SA, 1st ODI

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहले वनडे मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा । लेकिन धाकड़ खिलाड़ी संजू सैमसन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लूटी है। संजू सैमसन ने मुश्किल वक्त में भारत के लिए जुझारू पारी खेली। संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच पाई।

IND vs SA, 1st ODI Fours Highlights  संजू की पारी पर भारी पड़ी अफ्रीकी गेंदबाजी, देखें मैच में लगे टॉप चौके
 

IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-11223.PNG

संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीता है। क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर जमकर सैमसन की तारीफ की है।संजू सैमसन की काफी फैन फॉलोइंग है।हाल  ही में जब  टी 20 विश्व कप टीम में सैमसन  को जगह नहीं  दी गई तो इससे फैंस बुरी तरह भड़क गए थे और उन्होंने बीसीसीआई को ट्रोल किया।

T20 WC 2022 स्क्वाड से बाहर किए जाने से अपने क्रिकेट बोर्ड पर भड़के शिमरोन हेटमायर  
 

IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-11223.PNG

फैंस का मानना है कि संजू  सैमसन प्रतिभावान खिलाड़ी हैं,लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पर्याप्त मौके नहीं मिलते हैं।संजू सैमसन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में दमदार  प्रदर्शन करके ही भारतीय टीम का तक सफर तय किया है।

T20 World Cup 2022 से पहले इस दिग्गज ने भारत को बताया पाकिस्तान से मजबूत टीम, जानिए क्या कहा 
 

IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-1122244.PNG

मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने नाबाद 75 और हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। क्विंटन डीकॉक ने 48 रन की पारी का योगदान दिया। वहीं इसके जवाब में  उतरी भारतीय टीम  20 ओवर में  8 विकेट पर 240 रन बना सकी।पहला ही वनडे मैच गंवाने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में  पिछड़ गई ।
IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-1122244334

Share this story