Samachar Nama
×

IND VS PAK Asia Cup 2022 अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में आए युवराज  सिंह और आकाश चोपडा़ जैसे दिग्गज
 

arshdeep singh

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली हार के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जिम्मेदार माना जा रहा है। अर्शदीप सिंह ने मुकाबले में खराब फील्डिंग करते हुए  पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था ।  रवि बिश्नोई के ओवर में अर्शदीप सिंह के हाथों में  बड़ा ही आसान कैच आया था लेकिन  वह इसे नहीं ले सके ।

IND VS PAK  शोएब अख्तर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर खड़े किए सवाल, दिया बड़ा बयान  

Yuvraj Singh-1-1111111111.GIF

अर्शदीप सिंह से कैच ड्रॉप होने पर कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्सा हुए थे। मैच के बाद  फैंस ने  अर्शदीप सिंह  को ट्रोल किया है । हालांकि अब कई दिग्गज खिलाड़ी इस युवा खिलाड़ी के समर्थन में आए हैं । पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया ।वहीं पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा  और  पूर्व  ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी अर्शदीप सिंह के समर्थन में ट्वीट किया है। 

Asia Cup 2022  पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

‘वो एक ग्रैंडमास्टर हैं…’ Aakash Chopra ने चहल को बताया टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, अगर आप भारत और पाकिस्तान के मैच को देख  रहे थे तो खिलाड़ियों  पर दबाव महसूस कीजिए। एक कैच छूटना किसी भी खिलाड़ी की काबिलियत तय नहीं कर सकता।हमें क्रिकेट प्रेमी देश होने की वजह से  खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए।

IND vs PAK Virat Kohli ने ध्वस्त किया भारत के इस दिग्गज का रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

arshdeep-singh0-1-1-111222112

उनकी आलोचना नहीं करना चाहिए। आकाश चोपडा़ ने अपनी ट्विटर पर प्रोफाइल  पर  अर्शदीप सिंह का फोटो लगाकर समर्थन जताया। साथ ही उन्होंने कहा , कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है । जिससे भी ऐसा होता है वो गलती से होता है ।खासतौर से मैच अगर  पाकिस्तान के खिलाफ हो तो उससे दुख जरूर होता है। लेकिन  जो लोग युवा अर्शदीप सिंह के खिलाफ लगत बातें बोल रहे हैं  वह ह इस खेल का निरादर कर रहे हैं। इससे पता चलता हैं कि वह खेल के प्रति कितने नासमझ हैं।

arshdeep-singh0-1-1-111222112




 


 



 

Share this story