Samachar Nama
×

IND vs NZ  बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rishabh Pant, ये आंकड़े हैं सबूत
 

Rishabh Pant1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत भी ऋषभ पंत का फ्लॉप शो देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में  ऋषभ पंत नई भूमिका नजर आए, लेकिन बतौर ओपनर फेल रहे ।

IND vs NZ पूरी वनडे सीरीज में बेंच गर्म करते नजर आएंगे ये तीन खिलाड़ी , Playing 11 में मौका मिलना मुश्किल
 

‘जब आप पर कप्तानी का भार आता है तो….’, Rishabh Pant के ‘फ्लॉप शो’ पर सुनील गावस्कर ने दिया गुरु मंत्र

पंत ने दो मैचों में 17 रन ही बनाए।ऋषभ पंत ने टेस्ट और वनडे में तो कमाल किया , लेकिन वह टी 20 में बुरी तरह नाकाम दिख रहे हैं । ऋषभ पंत ने भारत के लिए पिछली 25 पारियों में 21.41  के औसत से 364 रन बनाए हैं।इस दौरान सबसे बड़ा स्कोर उनका 52 रन रहा है। पिछले आठ मैचों पर गौर किया जाए तो पंत लगातार बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं।

क्रिकेट न्यूज डेस्क। Virat Kohli ने पहनी इतनी महंगी टी-शर्ट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
 

IND VS  ENG Rishabh Pant 1111111111

ऋषभ पंत ने पिछले 8 मैचों में 104 रन बनाए हैं। इस साल पंत के बल्ले से टी 20 में सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है,जबकि उनकी दूसरी बड़ी पारी 44 रन रही है ।आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋषभ पंत इस साल सात पारियों में दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ही आउट हुए हैं ।

IND vs NZ ODI Series भारत- न्यूजीलैंड में से किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

 pant

ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदे पंत की कमजोरी बनी हुई हैं और वह लगातार वाइड लाइन के पास की गेंद पर आउट हो रहे हैं । हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में  13 और तीसरे मैच में 11 रन की पारी उन्होंने खेली।टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेलने वाली है, जहां भी पंत के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।

Rishabh Pant -1-11

Share this story