Samachar Nama
×

IND vs NZ : हार में भी चमका न्यूजीलैंड का अनजान बैटर, शतक बनाकर की धोनी की बराबरी
 

Michael Bracewell1111222111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ 12 रन से हार सामना करना पड़ा ,लेकिन इस हार में भी एक कीवी खिलाड़ी जमकर चमका है। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवल ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों की नाक दम किया, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी शतक तो मैच में लगाया ही ,साथ ही मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर 162 रन की साझेदारी की ।

Shubman Gill ने खोला तूफानी पारी का राज, इस खिलाड़ी को बताया सबसे अच्छा दोस्त 
 

"Michael Bracewell111" "Michael Bracewell111122211111111" "Michael Bracewell11112221111" "Michael Bracewell1111222"

ब्रेसवेल अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही न्यूजीलैंड  को जीत के  करीब ले गए,हालांकि कामयाबी नहीं मिली । माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी प्रदर्शन करने  के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है ।बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  के नाम यह खास रिकॉर्ड है कि वो नंबर 7 या इससे निचले क्रम पर खेलते हुए दो बार वनडे  में शतक ठोक चुके हैं।

 Mohammed Siraj ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, इस मामले में बुमराह को पीछे छोड़ा
 

"Michael Bracewell111" "Michael Bracewell111122211111111" "Michael Bracewell11112221111" "Michael Bracewell1111222"

अब माइकल ब्रेसवेल ने भी यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है । निचले क्रम में  खेलते हुए  माइकल ब्रेसवेल पहले भी कमाल कर चुके हैं।बीते साल उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 127  रन की पारी  पुछल्ले बल्लेबाज के  रूप में ही खेली थी।

Rishabh Pant को लेकर फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अस्पताल से इस दिन हो रहे हैं डिस्चार्ज
 

"Michael Bracewell111" "Michael Bracewell111122211111111" "Michael Bracewell11112221111" "Michael Bracewell1111222"

माइकल ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ वनडे मैच में  78 गेंदों में 140 रनों की पारी  खेली।इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए।मुकाबले की बात करें तो  भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर  में 8 विकेट  पर 349रन बनाए।इसके जवाब में उतरी कीवीटीम 337 रनों पर जाकर ढेर हो गई।भारत ने जीत के साथ ही सीरीज  में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
"Michael Bracewell111" "Michael Bracewell111122211111111" "Michael Bracewell11112221111" "Michael Bracewell1111222"

Share this story