Samachar Nama
×

IND vs NZ: पहले ही वनडे में कप्तान Rohit Sharma चलेंगे तगड़ी चाल, उतरेंगे ये दमदार प्लेइंग XI
 

IND vs NZ-1-0----111-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में बदलाव करने के साथ ही उतरेंगे।टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने के बड़े दावेदार हैं।

U19 Women’s T20 WC  में भारतीय टीम रचा नया कीर्तिमान, कर दिया यह बड़ा कारनामा 
 


IND vs NZ-1-0----111-1-2333.JPG

ओपनिंग में बदलाव होने की कोई  संभावना नहीं है।तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली  के कंधों पर रहने वाली है। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली पिछले चार वनडे में तीन शतक जड़ चुके हैं। नंबर चार पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर रहने वाली है, लेकिन नंबर 4  पर खेलने की दावेदारी सूर्यकुमार यादव भी कर रहे है, लेकिन उनको मौका मिलेगा या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।

AUS के खिलाफ Test में Team India को खलेगी घातक मैच विनर खिलाड़ी की कमी, कंगारुओं की उड़ा चुका धज्जियां

IND vs NZ-1-0----111-1-2333.JPG

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं ।वहीं  छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पांड्या का उतरना भी तय है ।वह कातिलाना  गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।  

Virat Kohli ने अचानक इस बयान से मचाया तहलका, इसे दिया अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट

IND vs NZ-1-0----111-1-2333.JPG

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई अनुभवी गेंदबाज  मोहम्मद शमी ही करेंगे, वहीं उनके साथ उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है, जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।अक्षर पटेल की  गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर  के  तौर पर अक्षर पटेल खेल  सकते हैं, वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।कप्तान  रोहित शर्मा  पहले वनडे दमदार टीम को ही मैदान पर उतारने वाले हैं।

 IND VS AUS टेस्ट सीरीज को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत

IND vs NZ-1-0----111-1-2333.JPG

पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
 

Share this story