Samachar Nama
×

IND vs ENG कल इंग्लैंड में  Hardik Pandya की कप्तानी में टी 20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कैसे देखें मैच का टेलीकास्ट
 

Hardik Pandya IND VS IRE10--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय  टीम  इंग्लैंड दौरे  पर डर्बीशायर के खिलाफ टी 20 मैच खेलने के लिए  तैयार है । टीम इंडिया  के लिए यह अभ्यास  मैच होगा। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारत को  टेस्ट मैच के बाद   तीन टी 20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है । इंग्लैंड के  खिलाफ पहले टी 20 मैच में हार्दिक पांड्या  कप्तान  होंगे।

Pat Cummins ने जड़ा ऐसा छक्का ,स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद, देखें Video

IRE vs IND Highlights: ये तो बहुत सेल्फिश है“, भाई टीम इंडिया की जीत के बाद भी Hardik Pandya हुए ट्रोल, ट्विटर पर सुनाई गई खरी-खोटी

मैदान पर वही टीम उतरेगी जो आयरलैंड दौरे पर गई थी।टी 20 सीरीज की तैयारी के लिए    हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम डार्बीशायर के  खिलाफ अभ्यास टी 20 मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम डर्बीशायर के   खिलाफ एक जुलाई से अभ्यास  मैच खेलेगी।

IND vs ENG  इंग्लैंड की Playing 11 में शामिल हुआ Virat Kohli का सबसे बड़ा दुश्मन

Hardik Pandya IND VS IRE10--11\

मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम  7 बजे से  शुरु होगा।इस मुकाबले का  प्रसारण    किस चैनल पर किया जाएगा  अब तक साफ नहीं हो सका है । टीम  इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ  टी 20 सीरीज को  2-0 से अपने  नाम किया था  । हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम शानदार लय है ।  
IND vs ENG  भारत- इंग्लैंड में से किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए दोनों टीमों का टेस्ट रिकॉर्ड
 

IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया ये हो सकती है प्लेइंग-11 हार्दिक पांड्या करेंगे ये बड़ा बदलाव

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20मैच में दीपक हुड्डा ने शतक जड़ा  था। डार्बीशायर के खिलाफ भारतीय टीम  अपना शानदार लय जारी रखते हुए नजर  आ सकती है। इंग्लैंड  दौरे प रटी 20 सीरीज के पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे ,लेकिन बाकी के दो मैचों टीम की कमान होगी। टी 20 सीरीज के आखिरी दो मैचों केतहत  भारत के स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इन  खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ,रविंद्रजडेजा  शामिल हैं।भारत के लिए इंग्लैंड दौरा अहम है।

IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया ये हो सकती है प्लेइंग-11 हार्दिक पांड्या करेंगे ये बड़ा बदलाव

Derbyshire के खिलाफ मैच के लिए संभावित भारतीय टीम
संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्या कुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्वोई, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड, आवेश खान, युजवेन्द्र चहल, राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह
 

Share this story