Samachar Nama
×

IND vs BAN T20 World Cup बांग्लादेश एडिलेड में पहले भी कर चुकी है उलटफेर, टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी
 

IND vs BAN: बांग्लादेश इस प्लेइंग-XI पर दांव लगाकर टीम इंडिया के अरमानों पर फेर सकती पानी, शाकिब अल हसन चलेंगे हर चाल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  टी20 विश्व कप 2022 में आज यानि बुधवार 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा।टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।हालांकि टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ  जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सावधान रहना होगा । वैसे भी बांग्लादेश की टीम पहले भी एडिलेड के मैदान पर बड़ा उलटफेर कर चुकी है।

IND vs BAN, T20 WC 2022 बारिश से रद्द हुआ मैच तो फिर कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत, जानिए समीकरण

Asia Cup 2022,SL vs BAN Moments--1111

ऐसे में वह टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा ही कुछ करने का दम रखती है। बांग्लादेश ने   एडिलेड में 2015 के विश्व कप में  इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था। तब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रन से मात दी थी। बांग्लादेश ने एडिलेड में अब तक एक ही मैच खेला है, ऐसे में उसका यहां 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है । 

 IND vs BAN, T20 WC 2022 एडिलेड के मौसम ने अचानक ली करवट, जानिए मैच में बारिश ख़लल डालेगी या नहीं

Asia Cup 2022, SL vs BAN Highlights00-1-114111.PNG

वहीं भारत ने एडिलेड में  एक ही टी 20 मैच खेला है,  जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। यह मुकाबला  6 साल पहले खेला गया ।भारत को आज होने वाले मैच में बांग्लदेश के दो खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा । ये खिलाड़ी  हैं तस्कीन अहमद और महमूदुल्ला ।

T20 World Cup 2022 बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान Rohit Sharma को हर हाल में प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव, सामने आई वजह

IND vs NED T20 World Cup 20221--11

इन दोनों खिलाड़ियों का मौजूदा टी20 विश्व कप में बांग्लदेश को जीत  दिलाने में अहम योगदान रहा है। तस्कीन अहमद दो मैचों के तहत बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द मैच भी रह चुके हैं।उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 विकेट लेकर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी।वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी पहली दो गेंद पर  दो विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी थी। बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी खतरा रहने वाला है।

IND vs WA XI Practice Match Live Score: अर्शदीप-भुवी ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को ला दिया घुटनों पर, स्कोर- 52/4

Share this story