IND vs BAN पहले वनडे में जिसने बल्ले से दिखाया जलवा, वही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बना हार का सबसे बड़ा विलेन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत केएल राहुल ने बल्ले से तो जलवा दिखाया, लेकिन खराब फील्डिंग करके वह हार के सबसे बड़े विलेन बन गए।मुकाबले में केएल राहुल ने जलवा दिखाते हुए 73 रनों की पारी खेली, उनकी इस पारी के दम पर ही भारतीय टीम 186 रन के स्कोर तक पहुंच गई।बता दें कि रविवार को ढाका में खेले गए इस मैच के तहत बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की ।
IND vs BAN 1st ODI Highlights जीते हुए मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बांग्लादेश की विजयी शुरुआत
मुकाबले में भारतीय टीम की हार की एक बड़ी वजह खराब फील्डिंग भी रही है। टीम इंडिया ने एक वक्त में मैच में अपनी पकड़ बना ली थी, लेकिन एक खिलाड़ी की बड़ी लगती पूरी टीम पर भारी पड़ी। मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराते हुए 136 रन पर ही बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज आउट कर दिए थे।
IND vs BAN टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित, इन धुरंधरों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा
मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बड़े विलेन केएल राहुल बने ।उन्होंने मेहदी हसन का एक कैच छोड़ जीवनदान दिया था। मेहदी हसन ने ही 39 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया की जबड़े से जीत छीनी। मुकाबले में जब बांग्लादेश की पारी का 43 वां ओवर शार्दुल ठाकुर कर रहे थे।
IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है कप्तान Rohit Sharma का रिकॉर्ड, ये आंकड़े करेंगे हैरान
इस ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन ने स्लॉग के लिए, लेकिन बॉल भारी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई थी। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल गेंद के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया ।इस जीवनदान का फायदा उठाकर मेहदी हसन ने अपनी टीम की झोली में जीत डाली।
We lost here..#KLRahul #INDvsBANpic.twitter.com/Qfr5Os4PbM
— Tanay Vasu (@tanayvasu) December 4, 2022