Samachar Nama
×

IND W vs SL W आखिरी वनडे जीतकर भारत ने श्रीलंका का 3-0 से किया सूफड़ा साफ

IND W vs SL W 00-----11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय महिला टीम ने  श्रीलंका  को  अंतिम वनडे मैच  में  39  रन से मात देकर सीरीज में  3-0 से क्लीन  स्वीप कर लिया है।भारत ने इस सीरीज का पहला वनडे  4 विकेट   और दूसरा  मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था। मुकाबले की बात की जाए तो  तीसरे  वनडे  में  भारत ने पहले बल्लेबाजी  करते हुए 9 विकेट पर 255 रन का स्कोर बनाया  और श्रीलंका को   47.3  ओवर में  216 रन पर समेट दिया।

 ENG में क्यों फ्लॉप हुए Virat Kohli, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

IND W vs SL W 00-----11111111

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन    नीलाक्षी डिसिल्वा ने  बनाए।उन्होंने 59 गेंदों पर  48 रनों की पारी खेली। कप्तान चमारी  अटापट्टू  ने 44 ,हासिनी परेरा ने 39 और हर्षिता  समारविक्रममा ने  22 रनों की पारी खेली । वहीं भारतीय टीम के लिए राजेश्वरी   गायकवाड़ ने शानदार  गेंदबाजी  करते हुए अपने 10 ओवर के स्पैल में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

IND VS ENG इंग्लैंड के खिलाफ T20 में ऐसा है हिटमैन Rohit Sharma का रिकॉर्ड, जानिए यहां
 

IND W vs SL W 00-----11111111

मेघना सिंह और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और हरलीन देओल  ने एक -एक विकेट अपने नाम  करने का काम किया। वहीं टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी   भारतीय टीम एक समय में  124 तक छह विकेट गंवा चुकी थी ।

IND vs ENG लंबे ब्रेक के बाद क्या Rohit Sharma बल्ले से मैदान पर कर पाएंगे दमदार वापसी 
 

IND W vs SL W 00-----11111111

लेकिन फिर  पूजा वस्त्राकर  ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला ।पूजा ने जलवा दिखाते हुए  65 गेंदों में 56 रन की  नाबाद पारी खेली ।इस दौरान तीन छक्के भी जड़े। पूजा वस्त्रकार के अलावा  कप्तान हरमनप्रीत कौर ने  भी 75 रनों की पारी खेली ।भारत  के लिए  49 और यस्तिका भाटिया ने 30 रनों का योगदान दिया।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  शानदार फॉर्म में चल रही है।भारतीय महिला क्रिकेट टीम  शानदार फॉर्म में चल रही है।
IND W vs SL W 00-----11111111

Share this story