IND Vs NZ 2022 युजवेंद्र चहल से खौफ खा रही है न्यूजीलैंड, जानिए आखिर क्या है वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज 18 नवंबर से शुरु होने जा रही है। टी 20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज से पहले कीवी टीम युजवेंद्र चहल से खौफ खा रही है।दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स के बयान से ऐसा लगता है ।कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स का मानना है कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होंगे।
Hardik Pandya की कप्तानी में चमक सकती है इस खिलाड़ी की किस्मत, पहले ही मैच में रचेगा इतिहास

ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि टी 20 प्रारूप में लेग स्पिनर की बड़ी भूमिका होती है ।सभी टीमें लेग स्पिनर को तलाशती हैं।हमारी टीम में ईश सोढ़ी जैसा बेहतरीन स्पिनर है। ग्लेन फिलिप्स की नजर में युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

साथ ही ग्लेन फिलिप्स ने कहा ,मैं यह नहीं कह सकता कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, लेकिन मेरा मानना है कि युजवेंद्र चहल बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं । वह भारतीय गेंदबाजी आक्रामण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं । कीवी खिलाड़ी ने यह आगे यह भी कहा कि युजवेन्द्र चहल ऐसे गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्पिन करवाने की काबिलियत रखते है।
IND vs NZ टीवी पर नहीं दिखाए जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के मैच, जानिए फिर कैसे देखें LIVE

यहां की बाउंड्री चू्ंकि छोटी होती हैं । तो ऐसे में यह गेंदबाज अपनी टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल को हाल ही में टी 20 विश्व कप 2022 के तहत एक भी मैच में मौका नहीं मिला था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है। 

