Samachar Nama
×

IND VS WI  Axar Patel ने कर डाला वो कारनामा, जो  51 साल से कभी नहीं हुआ

IND VS WI Axar Patel ने कर डाला वो कारनामा, जो 51 साल से कभी नहीं हुआ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।   वेस्टइंडीज  के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने के सबसे  बड़े हीरो अक्षर पटेल रहे हैं। अक्षर  पटेल ने मुकाबले में तूफानी   पारी खेलकर     वो कारनामा कर दिया जो 51 साल के इतिहास  में कभी नहीं हुआ। वेस्टइंडीज के  खिलाफ  अक्षर पटेल ने  35 गेंदों में  नाबाद 64 रन  की पारी खेली। अक्षर पटेल  मैच  में नंबर सात पर ऐसे वक्त में खेलने  उतरे , जब देर तक करोड़ों भारतीय फैंस ने जीत की  उम्मीद छोड़कर टीवी सेट   बंद कर दिए थे ।  

MS Dhoni की बढ़ी मु्श्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में भेजा नोटिस
 


IND VS WI  Axar Patel --1-11-11111111111111111111111111111.GIF

अक्षर  पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई।बता दें कि वनडे इतिहास  में    दुनिया के किसी  भी टीम  ने इतने  पुछल्ले बल्लेबाज या कहे  कि नंबर सात  के बल्लेबाज     के नाबाद 64 के स्कोर के साथ तौन सौ से ऊपर के स्कोर का पीछा नहीं किया था।

Axar Patel की पारी देख खुश हुए नियमित कप्तान Rohit Sharma, ट्वीट कर कहा- 'बापू बढू सारू छे...' 

IND VS WI  Axar Patel --1-11-11111111111111111111111111111.GIF

ऐसे में यह पारी बताने के लिए  काफी   है कि अक्षर का टेम्प्रामेंट और   हाल ही समय में उन्होंने  अपनी   बल्लेबाजी को लेकर कितना ज्यादा काम किया है । निश्चित ही इस प्रदर्शन  का ईनाम उन्हें आने वाले वक्त  में मिलेगा।  और यह  रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों पर दबाव बनाने का भी काम करेगा। 

IND VS WI अब घातक तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका, Team India की प्लेइंग 11 में होगा शामिल

यही   नहीं अक्षर पटेल ने    एक तरह से वर्तमान सहित  अगली पीढ़ी के नंबर सात और उससे निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी चैलेंज  दे दिया, जब भी  आपके  सामने तीन सौ से ऊपर का स्कोर हो  तो दम  है  तो अपनी टीम  को जिताकर मेरा रिकॉर्ड तोड़ने की  हिम्मत  दिखाएं देखते हैं  कि यह रिकॉर्ड कितने सालों में टूटता है। 

axar 11111111111.GIF

Share this story